Tue, Jun 17, 2025
Whatsapp

कैबिनेट: हरियाणा में हटेगा यह टोल, अनाज स्टोरेज के 16 गोदाम बनेंगे

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 10th 2021 02:24 PM -- Updated: February 10th 2021 04:08 PM
कैबिनेट: हरियाणा में हटेगा यह टोल, अनाज स्टोरेज के 16 गोदाम बनेंगे

कैबिनेट: हरियाणा में हटेगा यह टोल, अनाज स्टोरेज के 16 गोदाम बनेंगे

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 5 मार्च से शुरू होगा। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया। यह बजट सत्र आगामी 5 मार्च, 2021 को दोपहर 2 बजे शुरू होगा। [caption id="attachment_473784" align="aligncenter" width="700"]Haryana Cabinet कैबिनेट: हरियाणा में हटेगा यह टोल, अनाज स्टोरेज के 16 गोदाम बनेंगे[/caption] वहीं कैबिनेट में अनाज स्टोरेज के 16 गोदाम बनाने का फैसला लिया गया है। इन गोदामों का निर्माण जिला फतेहाबाद के भूना, उकलाना और होबली, जिला हिसार के बरवाला व हिसार, जिला भिवानी के खोलावास व बवानीखेड़ा, जिला सिरसा के खारिया व पन्नीवाला मोटा, जिला करनाल के इंद्री, मंचुरी व निसिंग, जिला कुरुक्षेत्र के अजराना कलां व लाडवा, जिला अंबाला के नसीरपुर और जिला पलवल के सेल्वी में होगा। [caption id="attachment_473479" align="aligncenter" width="700"]CM Manohar Lal Khattar उत्तराखंड आपदा के पीड़ितों के लिए सीएम खट्टर ने स्वैच्छिक कोष से दिए 11 करोड़[/caption]

महेंद्रगढ़ से अटेली रोड से टोल प्लाज़ा ख़त्म करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि टोल कंपनी ही सड़क का रख रखाव करेगी। [caption id="attachment_473785" align="aligncenter" width="700"]Haryana Cabinet कैबिनेट: हरियाणा में हटेगा यह टोल, अनाज स्टोरेज के 16 गोदाम बनेंगे[/caption] सरकार ने खिलाड़ियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब ओलंपिक के लिए चुने गए खिलाड़ियों को तैयारी के लिए 5 लाख रुपये अलग से दिए जाएंगे। इसके साथ ही कोचों की पोस्ट भी क्रिएट की गई है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड आपदा के पीड़ितों के लिए सीएम खट्टर ने स्वैच्छिक कोष से दिए 11 करोड़ यह भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत, टिकैत बोले- जमीन को बचाना है तो आंदोलन से जुड़ना पड़ेगा हरियाणा खेलों में पहले से अग्रणी है और अब मुख्यमंत्री को उम्मीद है कि इस निर्णय से प्रतियोगिता से पहले खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण में वृद्धि हेतू सहयोग मिलेगा और देश व राज्य को और अधिक पदक प्राप्त होंगे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK