Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

Haryana Budget 2020: कुछ देर बाद पेश होगा हरियाणा का बजट, यहां देखें Budget Highlights

Written by  Arvind Kumar -- February 28th 2020 10:15 AM -- Updated: February 28th 2020 10:17 AM
Haryana Budget 2020: कुछ देर बाद पेश होगा हरियाणा का बजट, यहां देखें Budget Highlights

Haryana Budget 2020: कुछ देर बाद पेश होगा हरियाणा का बजट, यहां देखें Budget Highlights

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल वित्त मंत्री के रूप में अपना पहला बजट पेश करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे बजट पेश करेंगे। बजट पर 2 और 3 मार्च को चर्चा होगी। मुख्यमंत्री खट्टर 3 मार्च को सदन में सवालों के जवाब देंगे। हरियाणा के लोगों को इस बजट से खासी उम्मीदें हैं। ऐसे में देखना होगा कि लोगों की उम्मीदों के बीच सरकार किस तरह का बजट पेश करती है। [caption id="attachment_392069" align="aligncenter" width="700"]Haryana Budget 2020 | कुछ देर बाद पेश होगा हरियाणा का बजट Haryana Budget 2020: कुछ देर बाद पेश होगा हरियाणा का बजट, यहां देखें Budget Highlights[/caption] बजट को लेकर गृह मंत्री अनिज विज ने कहा है कि मुझे आशा है कि यह बजट सर्वांगीण बजट होगा और इसमें सबका साथ-सबका विकास की धारणा का ख्याल रखा जाएगा। बजट से पहले सभी वर्गों से प्री-बजट बैठकें आयोजित की गई हैं, चाहे वह अधिकारी हो, विधायक हो, नेता हो या अन्य कोई वर्ग हो। [caption id="attachment_392068" align="aligncenter" width="700"]Haryana Budget 2020 | कुछ देर बाद पेश होगा हरियाणा का बजट Haryana Budget 2020: कुछ देर बाद पेश होगा हरियाणा का बजट, यहां देखें Budget Highlights[/caption] वीरवार को विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार अन्त्योदय की भावना से कार्य कर रही है ताकि राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों के लाभ निचले स्तर तक के लाभानुभोगियों तक पहुंचना सुनिश्चित हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाया है, जिसके फलस्वरूप युवाओं को मैरिट आधार पर सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। हमने पूर्व सरकारों के कार्यकाल के दौरान नौकरियों के लिए चल रही पर्ची और खर्ची की प्रणाली को समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान अब तक न तो कोई घोटाला हुआ है और न ही भविष्य में होगा। यह भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी, अगले साल गन्ने का मूल्य बढ़ाएगी सरकार ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...