Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

किसान आंदोलन में हरियाणा के किसान की मौत, कैथल में आज होगा अंतिम संस्कार

Written by  Arvind Kumar -- December 26th 2020 11:49 AM
किसान आंदोलन में हरियाणा के किसान की मौत, कैथल में आज होगा अंतिम संस्कार

किसान आंदोलन में हरियाणा के किसान की मौत, कैथल में आज होगा अंतिम संस्कार

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसान पिछले लगभग एक महीने से दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी किसानों के हौंसले बुलंद हैं। इस बीच किसान आंदोलन में पहुंचे हरियाणा के एक किसान की मौत हो गई। [caption id="attachment_461018" align="aligncenter" width="700"]Farmers Protest किसान आंदोलन में हरियाणा के किसान की मौत, कैथल में आज होगा अंतिम संस्कार[/caption] किसान हरियाणा के कैथल जिले के सेरधा गांव का रहने वाला था। किसान की पहचान 32 वर्षीय अमरपाल ढुल के रूप में हुई है। किसान अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे को छोड़कर गया है। युवा किसान का अंतिम संस्कार आज कैथल जिले के गांव सेरधा में किया जाएगा। यह भी पढ़ें- बिजली दरों में बढ़ोत्तरी पर सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को घेरा [caption id="attachment_461017" align="aligncenter" width="700"]Farmers Protest किसान आंदोलन में हरियाणा के किसान की मौत, कैथल में आज होगा अंतिम संस्कार[/caption] यह भी पढ़ें- अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी इस बीच प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि, "जब तक कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाता तब तक हम यही बैठे रहेंगे, चाहे 1 साल या उससे अधिक समय लग जाए।" [caption id="attachment_461016" align="aligncenter" width="700"]Farmers Protest किसान आंदोलन में हरियाणा के किसान की मौत, कैथल में आज होगा अंतिम संस्कार[/caption] वहीं हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से अपील है कि मंच पर आकर सरकार से बात करें। इन बिलों में उन्हें जो ऐतराज़ है, उसपर बात करें। सरकार मानने के लिए तैयार है, सरकार ने कई प्रावधानों को बदलने के लिए कहा भी है।


Top News view more...

Latest News view more...