राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, प्रगतिशील पशुपालकों से की मुलाकात
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पशुपालन विभाग द्वारा चरखी दादरी में निर्माणाधीन लघु सचिवालय के पास 11 से 13 मार्च तक चलने वाली 39वां प्रदेश स्तरीय पशु मेला का शुभारंभ किया। राज्य स्तरीय पशु मेले में 50 लाख रुपए के इनाम दिए जाएंगे। इनामों में ट्रैक्टर, बुलेट मोटरसाइकिल, स्कूटी और दूध निकालने की मशीन आदि शामिल हैं।
इस दौरान हरियाणा पुलिस के जवानों ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ सलामी दी। उसके बाद मुख्य अतिथि राज्यपाल ने पशु मेला का अवलोकन करते हुए पशुपालकों से भी बातचीत की।
मौके पर पशुपालन मंत्री जेपी दलाल व समाज कल्याण राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा का वार्षिक दुग्ध उत्पादन 116 करोड़ 19 लाख टन तक पहुंच गया है जो दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन में पंजाब के बाद हरियाणा का दूसरा स्थान बेहतर पशुपालन नीति का परिणाम है। उन्होंने सरकार द्वारा पशुपालन का बजट बढ़ाकर एक हजार 600 करोड़ करने की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि पशुओं के टीकाकरण में हरियाणा ने अलग पहचान बनाई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत प्रदेश में 10 हजार 592 पशुपालकों को राज्य सरकार वित्तीय सहायता उपलब्ध कराइ है। हरियाणा का काला सोना कही जाने वाली मुर्राह भैंस 30 हजार तो साहीवाल के लिए 20 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि देता है पशुपालन विभाग।
उन्होंने कहा कि पशुपालन किसानों की आय बढ़ाने व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पशुपालन में महिलाओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
- PTC NEWS