haryana news: 2 वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पीके दास-चन्द्रशेखर हुए सेवानिवृत, सचिवालय में दी गई विदाई
चंडीगढ़: कई विपरीत परिस्थितियों में अपने सहयोगी अधिकारियों को सही सलाह देने के नाम से विख्यात अतिरिक्त मुख्य सचिव एंव वित्तायुक्त, राजस्व पीके दास लगभग 36 वर्षों की सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत हो गए। इनके साथ ही आईएएस चन्द्रशेखर भी सेवा से रिटायर हो गए।
आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मुख्य सचिव संजीव कौशल के मार्गदर्शन में बुधवार को हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल स्थित सभा कक्ष में एसोसिएशन की ओर से दोनों अधिकारियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
आईएएस एसोसिएशन के सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने पीके दास व चन्द्रशेखर के सेवाकाल के अनुभवों को साझा किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास को कुशाग्र बुद्धि वाले अधिकारी के रूप में जाना जाता है और उनके विट एंड विस्डम पर सभी अधिकारी कायल रहे हैं। उनको कार्टून फोटाग्राफी का भी शौक है।
इसी प्रकार चन्द्रशेखर ने विभिन्न पदों पर रहते हुए फील्ड में जनता के समक्ष एक प्रशासनिक, अनुभवी अधिकारी का परिचय दिया है। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास को उनके उड़ीसा के प्रसिद्ध रेवेनशॉ कॉलेज जहां उन्होंने पढ़ाई पूरी की थी उस कॉलेज का चित्र औक उनके हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में एसडीएम के रूप में हुई पहली पोस्टिंग की फोटो को यादगार स्वरूप भेंट किया। इसके अलावा दोनों अधिकारियों को एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट किए।