Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

डकैती की योजना बनाते ATM लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़

Written by  Arvind Kumar -- January 14th 2020 05:28 PM
डकैती की योजना बनाते ATM लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़

डकैती की योजना बनाते ATM लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने फतेहाबाद जिले से गाड़ी लूट की योजना बना रहे पांच सदस्यों का काबू कर एटीएम लूट गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने उनके पास से देसी हथियार और अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान भूना शुगरमिल्स के सामने एक पुराने कोठने पर छापामारी कर उक्त आरोपियों को काबू किया। [caption id="attachment_379589" align="aligncenter" width="700"]Haryana Police bust ATM robbers gang, five arrested डकैती की योजना बनाते ATM लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़[/caption] पुलिस ने उनके कब्जे से एक .32 बोर देसी पिस्तौल, एक .315 बोर डबल बैरल पिस्टल, 5 कारतूस, एक गंडासी, लोहे की पाइप और एक बैटरी बरामद की है। उक्त पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ, पुलिस ने एटीएम लूट की पांच घटनाओं सहित आठ वारदातों को सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह भी पढ़ें : गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी, चंडीगढ़ व पंजाब में थी हमले की साजिश! दरअसल सीआईए फतेहाबाद और सीआईए टोहाना की एक संयुक्त टीम जो टिब्बी बस अड्डे पर मौजूद थी को एक गुप्त सूचना मिली थी कि भुना शुगरमिल्स के सामने हथियारों से लैस पांच व्यक्ति गाड़ी लूटने और फिर पेट्रोल पंप पर डकैती को योजना बना रहे हैं। पुलिस टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दबिश देकर सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान टोहाना निवासी सुनील, भूना निवासी सागर, नरवाना के अजय उर्फ किशोरी, पिरथला के शक्तिमान उर्फ शक्ति और सैंथली जिला जींद निवासी, अशोक कुमार उर्फ बिल्लू के रुप में हुई है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...