Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

ईज-ऑफ-डूईंग बिजनेस में हरियाणा तीसरे स्थान पर

Written by  Arvind Kumar -- June 01st 2019 09:24 AM
ईज-ऑफ-डूईंग बिजनेस में हरियाणा तीसरे स्थान पर

ईज-ऑफ-डूईंग बिजनेस में हरियाणा तीसरे स्थान पर

चंडीगढ़। ईज-ऑफ-डूईंग बिजनेस की दृष्टि से हरियाणा 14वें स्थान से उन्नति कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। दिल्ली में उद्यमियों के साथ आयोजित विचार-विमर्श बैठक के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उत्तर भारतीय राज्यों में ईज-ऑफ-डूईंग बिजनेस की दृष्टि से हरियाणा प्रदेश प्रथम स्थान पर है। [caption id="attachment_302259" align="aligncenter" width="700"]CM Khattar 1 ईज-ऑफ-डूईंग बिजनेस में हरियाणा तीसरे स्थान पर[/caption] इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से हरियाणा में निवेश किए जाने का आह्वान भी किया। उद्यमियों ने हरियाणा सरकार द्वारा उद्यमियों को दी जा रही सुविधाओं विशेषकर समयबद्ध रूप से विभिन्न प्रकार के अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी किए जाने की प्रणाली, विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन आवेदन प्रणालियां व पर्याप्त विद्युत आपूर्ति की सुविधा की प्रशंसा भी की। [caption id="attachment_302260" align="aligncenter" width="700"]CM Khattar 2 मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली में उद्यमियों से बैठक के दौरान[/caption] इस दौरान उद्यमियों द्वारा हरियाणा में माल एवं सेवा कर की संग्रहण प्रक्रिया के और अधिक सरलीकरण बारे दिए गए सुझावों पर विचार-विमर्श किए जाने का हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया। यह भी पढ़ें : चिटफंड मामले में राजीव कुमार को कलकता हाईकोर्ट से मिली राहत —-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...