जींद: लाखों देखकर भी नहीं डोला ईमान: लाखों रुपयों से भरा बैग बस में भूला यात्री, कंडक्टर ने लौटाया
जींद/परमजीत पवार: हरियाणा में रोडवेज बस के कंडक्टर (Haryana Roadways Bus Conductor) ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। कंडक्टर ने यात्री का लाखों रुपये से भरा बैग लौटा दिया। यात्री बस में ही अपना बैग भूल गया था। कंडक्टर की इस ईमानदारी की चारों तरफ चर्चा हो रही है।
बता दें कि रविवार सुबह जींद से चंडीगढ़ के लिए हरियाणा रोडवेड की बस निकली जिसमें चालक विजय चहल और परिचालक नरेंद्र थे। रास्ते में नगूरां गांव का राजेश बस में बैग लेकर चढ़ा। चंडीगढ़ बस स्टैंड से पहले राजेश नीचे उतर गया, लेकिन अपना बैग बस में ही भूल गया। बस अड्डे पर पहुंचकर बस से सभी यात्री उतरे तो चालक विजय की नजर बैग पर पड़ी और उसने बैग उठा लिया।
[caption id="attachment_560095" align="alignnone" width="300"] हरियाणा रोडवेज बस[/caption]
उसने बैग परिचालक नरेंद्र को दे दिया, जिसने बैग खोलकर देखा तो इसमें करीब तीन लाख 42 हजार रुपये और कुछ दूसरा सामान था। इस पर उन्होंने बैग को संभालकर रख लिया। बैग की तलाश में नगूरां निवासी राजेश बस अड्डे पर पहुंच तो उसने पूछताछ के बाद बैग उसे लौटा दिया।
[caption id="attachment_560096" align="alignnone" width="300"]
पैसे लौटाने वाला बस कंडक्टर[/caption]
पैसों से भरा बैग मिलने के बाद नरेंद्र ने ये बैग अपने पास संभाल कर रख लिया था, ताकि जिसका बैग है, उसे वापस लौटाया जा सके।तभी यात्री राजेश अपने बैग की तलाश में बस स्टैंड पर पहुंचा।परिचालक नरेंद्र ने उसे बैग थमाया और तसल्ली के लिए बैग के अंदर रखे पैसे गिनवाए। बैग और पूरे पैसे मिलने पर राजेश ने राहत की सांस ली और परिचालक नरेंद्र का आभार जताया। राजेश ने बताया कि बैग में उसके बच्चे की फीस थी।
[caption id="attachment_560097" align="alignnone" width="300"]
कोडवेज बस स्टाफ[/caption]