Sun, Jun 15, 2025
Whatsapp

हड़ताल के दौरान लापरवाही दिखाने वाले रोडवेज महाप्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी हरियाणा सरकार: मूलचंद शर्मा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 29th 2022 06:06 PM -- Updated: March 29th 2022 06:09 PM
हड़ताल के दौरान लापरवाही दिखाने वाले रोडवेज महाप्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी हरियाणा सरकार: मूलचंद शर्मा

हड़ताल के दौरान लापरवाही दिखाने वाले रोडवेज महाप्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी हरियाणा सरकार: मूलचंद शर्मा

चंडीगढ़/अभिषेक तक्षक: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 28 और 29 मार्च को हुई हड़ताल के दौरान लापरवाही दिखाने वाले हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। देखने में आया है कि कुछ जिलों में हरियाणा रोडवेज की बसें हड़ताल के कारण कम चली, ऐसे में आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार जनता की परेशानी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे महाप्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जिनके जिलों में बसें कम चली हैं। हरियाणा रोडवेज गरीब आदमी का जहाज है, इसमें आए दिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। हड़ताल की वजह से इन यात्रियों को बहुत अधिक परेशानी उठानी पड़ी। Central trade union, strike, modi govt, haryana roadways, haryana roadways fatehabad परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार यात्रियों की परेशानी को भली-भांति समझती है। इसके चलते जिन जिलों में हड़ताल के दोनों दिन बसें कम चली हैं, उन महाप्रबंधकों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन्हें बख्शा नहीं जाएगा। Central trade union, strike, modi govt, haryana roadways, haryana roadways fatehabad मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर रही है। रोडवेज के बेड़े को और बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही 2 हजार नई बसों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा किलोमीटर स्कीम की बसें भी चल रही हैं। सरकार इलेक्ट्रिक बसों को चलाने पर भी विचार कर रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार तत्पर है और हर संभव प्रयास कर रही है। Central trade union, strike, modi govt, haryana roadways, haryana roadways fatehabad


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK