Wed, Jul 9, 2025
Whatsapp

आज से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र, विपक्षी पार्टियां करेंगी सरकार की घेराबंदी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 17th 2021 11:16 AM
आज से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र, विपक्षी पार्टियां करेंगी सरकार की घेराबंदी

आज से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र, विपक्षी पार्टियां करेंगी सरकार की घेराबंदी

नेशनल डेस्क: हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha ) का शीतकालीन सत्र (winter session) आज से शुरू हो रहा है। 22 दिसंबर को खत्म होने वाला सत्र इस बार 4 दिन चलेगा। इससे पहले 21 दिसंबर तक सत्र चलना था, लेकिन फिर विपक्ष की मांग पर इसे 22 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। सरकारी नौकरियों की भर्ती में घोटाले को लेकर सड़कों पर धरने-प्रदर्शन कर रहे मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और इनेलो (INLD) अब विधानसभा में सरकार की घेराबंदी करेंगे। [caption id="attachment_559142" align="alignnone" width="300"]Haryana Vidhan Sabha winter session, haryana news, haryana politics, हरियाणा विधानसभा, शीतकालीन सत्र, हरियाणा पॉलिटिक्स हरियाणा विधानसभा भवन[/caption] इसके साथ ही सरकार कई बिल भी लेकर आएगी। शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है। HPSC और HSSC की भर्तियों में गड़बड़ी के मुद्दे पर सरकार को विपक्ष घेरने की तैयारी में है। शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष को घेरने के लिए विपक्ष ने जहां मजबूत किलेबंदी कर रखी है, वहीं सरकार ने भी हर वार पर आंकड़ों के साथ पलटवार करने की रणनीति बनाई है। कल 18 और 19 यानी शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा। सरकार की ओर से 21 दिसंबर तक सत्र चलाने का संभावित कार्यक्रम विधानसभा भेजा गया था। [caption id="attachment_559143" align="alignnone" width="300"]Haryana Vidhan Sabha winter session, haryana news, haryana politics, हरियाणा विधानसभा, शीतकालीन सत्र, हरियाणा पॉलिटिक्स फाइल फोटो[/caption] बृहस्पतिवार को विधानसभा सचिवालय में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में सत्र की अवधि बढ़ाकर 22 दिसंबर तक करने का निर्णय लिया गया। [caption id="attachment_559144" align="alignnone" width="300"]Haryana Vidhan Sabha winter session, haryana news, haryana politics, हरियाणा विधानसभा, शीतकालीन सत्र, हरियाणा पॉलिटिक्स फाइल फोटो[/caption] बैठक में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग उठाई थी। उनका कहना था कि विधायकों को अपनी बात रखने और हलके के मुद्दे उठाने के लिए अधिक से अधिक समय मिलना चाहिए। विधानसभा सचिवालय में अभी तक विधायकों की ओर से कुल 170 तारांकित तथा 135 अतारांकित सवाल भेजे गए हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK