Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

घर में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 3 घंटे बाद चालक व उसके साथी को निकाला गया

Written by  Arvind Kumar -- July 11th 2020 01:48 PM
घर में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 3 घंटे बाद चालक व उसके साथी को निकाला गया

घर में जा घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 3 घंटे बाद चालक व उसके साथी को निकाला गया

अंबाला। (कृष्ण बाली) दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर रिहायशी घर में जा घुसा। हादसा इस कदर गंभीर था कि ट्रक चालक व उसका साथी लगभग 3 घंटे तक ट्रक के अंदर ही फंसे रहे और दर्द से कराहते रहे। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन संसाधनों की कमी के चलते पुलिस ट्रक ड्राइवर को निकालने में पूरी तरह असमर्थ नजर आई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय लोग और समाज सेवक भी पहुंच गए और ट्रक चालक को बाहर निकालने के प्रयासों में जुट गए। High speed truck meet with accident | Driver Trapped after Accident इस दौरान मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। वहीं गनीमत ये रही कि ट्रक घर के जिस कमरे में जा घुसा था उस कमरे में हादसे के वक्त कोई मौजूद नहीं था। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि आज सुबह लगभग 4 बजे ये हादसा हुआ था और शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि ड्राइवर चलती गाड़ी में सो गया था जिस वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर घर मे जा घुसा। ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...