त्रिपुरा और नगालैंड में जीत पर शिमला में जश्न, माल रोड पर बांटे गए लड्डू
त्रिपुरा और नगालैंड के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने पर हिमाचल प्रदेश भाजपा ने शिमला के माल रोड पर जश्न मनाते हुए लड्डू बांटा।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने त्रिपुरा और नगालैंड विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकास की राह पर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि देश में हर जगह प्रधानमंत्री के नेतृत्व और योजनाओं का लाभ जनता ले रही है इसी का परिणाम है कि आज भारतीय जनता पार्टी सफलता से चुनाव जीत रही है।
बता दें कि पूर्वोंत्तर भारत के 3 प्रमुख राज्य त्रिपुरा, नगालौंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं। नतीजे को देखा जाए तो त्रिपुरा में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता में वापसी कर रही है।
नगालैंड में भाजपा और उसकी गठबंधन में सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है।
- With inputs from agencies