Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

झुग्गियों में आग लगने से 4 बच्चों की मौत, मृतकों में 3 सगे भाई बहन

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल अम्ब के तहत बणे दी हट्टी में प्रवासी मजदूरों की दो झुगियों में हुई आगजनी की भीषण घटना में चार बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक बच्चों में तीन सगे भाई बहन थे। मृतक बच्चों की उम्र 6 से लेकर 17 वर्ष की बीच है।

Written by  Vinod Kumar -- February 09th 2023 12:12 PM
झुग्गियों में आग लगने से 4 बच्चों की मौत, मृतकों में 3 सगे भाई बहन

झुग्गियों में आग लगने से 4 बच्चों की मौत, मृतकों में 3 सगे भाई बहन

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल अम्ब के तहत बणे दी हट्टी में प्रवासी मजदूरों की दो झुगियों में हुई आगजनी की भीषण घटना में चार बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक बच्चों में तीन सगे भाई बहन थे। मृतक बच्चों की उम्र 6 से लेकर 17 वर्ष की बीच है। 

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। SHO आशीष पठानिया ने बताया कि अंब में बुधवार देर रात को बिहार के गांव नंदा पुरी जिला दरभंगा निवासी भदेश्वर दास और रमेश दास की झोपड़ियों भीषण आग लग गई, जिसमें झुलस कर 4 बच्चों की जान चली गई। हादसा रात करीब 12 पेश आया।


मृतकों में रमेश दास की झोपड़ी में सो रहे उसके 3 बच्चे नीतू 14 वर्षीय, गोलू कुमार 7 वर्षीय, शिवम कुमार 6 वर्षीय और उनके रिश्तेदार कालिदास का बेटा सोनू कुमार 17 वर्षीय शामिल हैं। आग में जलकर 30 हजार रुपये भी राख हो गए। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने वीरवार को मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दो झुगियों में आग लगने से 4 लोगों की मौत हुई पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा है। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...