Sat, Dec 13, 2025
Whatsapp

Modi Ka Parivar: बीजेपी नेताओं ने 'X' पर अपनाया 'मोदी का परिवार', अमित शाह समेत इन Leader ने बदला बायो

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- March 04th 2024 03:12 PM
Modi Ka Parivar: बीजेपी नेताओं ने 'X' पर अपनाया 'मोदी का परिवार', अमित शाह समेत इन Leader ने बदला बायो

Modi Ka Parivar: बीजेपी नेताओं ने 'X' पर अपनाया 'मोदी का परिवार', अमित शाह समेत इन Leader ने बदला बायो

ब्यूरोः सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, तरुण चुघ और जेपी नड्डा, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल सहित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई प्रमुख नेताओं ने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने नामों में एक उल्लेखनीय बदलाव किया है। सभी नेताओं ने अपने एक्स पर अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखा है।

यह रणनीतिक कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही में तेलंगाना में दिए गए भाषण के बाद लिया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। आज, देश की करोड़ों बेटियां, माताएं और बहनें मोदी का परिवार हैं। देश का हर गरीब व्यक्ति मेरा परिवार है, जिनका कोई नहीं, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनके हैं। मेरा भारत-मेरा परिवार, इन्हीं भावनाओं के विस्तार के साथ मैं आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए लड़ रहा हूं और आपके लिए दृढ़ संकल्प के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए लड़ता रहूंगा।


लालू यादव का जवाब पर पीएम मोदी का पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मोदी का परिवार' की घोषणा राजद नेता लालू यादव की रविवार को की गई टिप्पणी का सीधा जवाब था। पीएम मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि पूरा देश कह रहा है कि वे मोदी के परिवार का हिस्सा हैं," उन्होंने कहा कि जो लोग अकेला महसूस करते हैं वे भी उनकी समावेशी दृष्टि से गले मिलते हैं। यह कदम 'मैं भी चौकीदार' अभियान की प्रतिध्वनि है जो 2019 में लोकसभा चुनावों से पहले एक्स प्लेटफॉर्म पर शुरू किया गया था।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK