Sat, Mar 15, 2025
Whatsapp

डिपोर्ट युवक की शिकायत पर मुस्तैद हुई बहादुरगढ़ पुलिस, फर्ज़ी एजेंट के ठिकानों पर छापेमारी शुरू !

बहादुरगढ़ के रोहद गांव निवासी दीपक को अमेरिका ने डिपोर्ट करके वापस भेज दिया है। यहां आने पर दीपक ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है और एजेंट ने उससे 53 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं

Reported by:  Pradeep Dhankhad  Edited by:  Baishali -- February 18th 2025 12:59 PM
डिपोर्ट युवक की शिकायत पर मुस्तैद हुई बहादुरगढ़ पुलिस, फर्ज़ी एजेंट के ठिकानों पर छापेमारी शुरू !

डिपोर्ट युवक की शिकायत पर मुस्तैद हुई बहादुरगढ़ पुलिस, फर्ज़ी एजेंट के ठिकानों पर छापेमारी शुरू !

बहादुरगढ़: अमेरिका से डिपोर्ट होकर पहुंचे दीपक रुहिल की शिकायत पर पुलिस ने  विदेश भेजने वाले एजेंट की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस की कई टीमें आरोपी एजेंट को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह रेड कर रही हैं। बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि बहादुरगढ़ के रोहद गांव निवासी दीपक को अमेरिका ने डिपोर्ट करके वापस भेज दिया है। यहां आने पर दीपक ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है और एजेंट ने उससे 53 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं। पुलिस ने दीपक की शिकायत के आधार पर आरोपी एजेंट के खिलाफ आसौदा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की है और एजेंट की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

 


बहादुरगढ़ के रोहद गांव के रहने वाले दीपक रुहिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि रोहतक के कलानौर क्षेत्र में पड़ने वाले गांव बसाना निवासी रवि उर्फ मोंटी ने उसे अमेरिका भेजने के नाम पर 53 लाख रुपए लिए हैं। यह पैसे दीपक ने अपना प्लॉट बेचकर एजेंट को दिए थे। 19 दिसंबर 2024 को दीपक अमेरिका के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुआ था। एजेंट ने उसे दिल्ली से दुबई, इस्तांबुल, मैड्रिड स्पेन, एल साल्वाडोर और मेक्सिको होते हुए अमेरिका पहुंचाया। 29 जनवरी 2025 को दीपक ने अमेरिका में एंट्री की थी। वहां पहुंचते ही दीपक को अमेरिकन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे कैंप भेज दिया गया। अब उसे अमेरिकी विमान के जरिए हिंदुस्तान के अमृतसर एयरपोर्ट पर भेज दिया गया।

 

डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि दीपक ने एजेंट को अमृतसर एयरपोर्ट से फोन किया लेकिन एजेंट ने उसे पहचानने से ही मना कर दिया। जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी मयंक मिश्रा का कहना है कि जल्द ही आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


डीसीपी से आम युवाओं से अपील की है कि ऐसे किसी के झांसे में आकर विदेश जाने के लिए मोटी रकम न दें। उन्होंने युवाओं से गलत तरीके से विदेश नहीं जाने की भी अपील की है। मयंक मिश्रा का कहना है कि डोंकी रूट बेहद खतरनाक है और कई बार हादसों में युवा अपनी जान तक गंवा देते हैं। उन्होंने युवाओं से फिलहाल हो रही घटनाओं से सबक लेकर सरकार द्वारा अधिकृत एजेंटों द्वारा ही विदेश जाने के लिए डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाने और एयर टिकट वेरीफाई करवाने की अपील की है।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK