Sat, Dec 7, 2024
Whatsapp

नियमित होगी भिवानी की देवघर कॉलोनी, तीन दिन से चल रहा लोगों का धरना हुआ खत्म, विधायक के आश्वासन पर माने प्रदर्शनकारी !

लोगों ने बताया कि देवनगर सभी नियम व शर्ते पूरी करता है,उसके बावजूद उनकी कॉलोनी को नियमित नहीं किया गया है। इसपर विधायक सर्राफ ने कहा कि वे 31 मार्च से पहले ही देवनगर को नियमित करवा देंगे

Reported by:  Krishan Singh  Edited by:  Baishali -- November 22nd 2024 05:19 PM
नियमित होगी भिवानी की देवघर कॉलोनी, तीन दिन से चल रहा लोगों का धरना हुआ खत्म, विधायक के आश्वासन पर माने प्रदर्शनकारी !

नियमित होगी भिवानी की देवघर कॉलोनी, तीन दिन से चल रहा लोगों का धरना हुआ खत्म, विधायक के आश्वासन पर माने प्रदर्शनकारी !

भिवानी: देवनगर कॉलोनी को नियमित कराए जाने की मांग को लेकर जेल बाइपास चौक पर तीन दिनों से चल रहा धरना खत्म हो गया। विधायक घनश्याम सर्राफ व नगरपरिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह धरनास्थल पर पहुंचे और विधायक ने धरने पर बैठे लोगों को 31 मार्च तक कॉलोनी को अप्रूव्ड कराए जाने का आश्वासन दिया। उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म करने की घोषणा की। 

 


 विधायक घनश्याम सर्राफ व नगरपरिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह जेल बाईपास चौक पर चल रहे धरने पर पहुंचे। इस दौरान विधायक सर्राफ ने लोगों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान लोगों ने बताया कि कॉलोनी को नियमित न करवाए जाने से लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है, गलियां की कच्ची पड़ी है। पीने के पानी व सीवरेज लाइन भी नहीं डल पाई है,जिसकी वजह से लोगों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने बताया कि देवनगर सभी नियम व शर्ते पूरी करता है,उसके बावजूद उनकी कॉलोनी को नियमित नहीं किया गया है। इसपर विधायक सर्राफ ने कहा कि वे 31 मार्च से पहले ही देवनगर को नियमित करवा देंगे। इस घोषणा पर वहां पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। विधायक सर्राफ ने बताया कि नियमित होने के बाद कॉलोनी के लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी।

 

 

वहीं नगरपरिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने बताया कि 35 वीसी हमने तैयार करवाई थी। जिनमें से 14 वीसी(कॉलोनियां) को नियमित करवाए जाने के लिए ऊपर भेजा था,जिनमें से नौ कॉलोनियां नियमित हो गई है। पांच बाकी है, जिनको जल्द नियमित करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी को मूलभूत सुविधाएं मिले। इसके लिए वे प्रयासरत है। वे 35 कॉलोनियों को वैध करवाने के लिए प्रयासरत है। विधायक सर्राफ ने बताया था कि 31 मार्च तक सभी कॉलोनियां वैध हो जाएगी। उसके बाद सभी कॉलोनियों में पानी, सीवर व अन्य सुविधाएं मिलनी आरंभ हो जाएगी।

 

 

विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि बुधवार को इसी मामले को लेकर वे शहरी निकाय विभाग के ऊच्चाधिकारियों से मिले थे और उनसे अन एप्रूव्ड कॉलोनियों को वैध कराए जाने की मांग रखी थी। उन्होंने 14 कॉलोनियों की मांग रखी। जिनमें  से नौ कॉलोनियों पर नियमित की मुहर लग गई है। बाकी पांच कॉलोनियों का ओर डाटा मांगा गया है। जो जल्द ही भेज दिया जाएगा और उसके बाद ये पांच कॉलोनियां भी नियमित हो जाएंगी। इनके अलावा शहर की 21 कॉलोनियों को नियमित कराए जाने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही इनको भी नियमित करवाया जाएगा। ताकि शहर के बाहरी इलाके भी विकास के मामले में चकाचक हो। उन्होंने आज देवनगर के लोगों का धरना खतम करवाया गया है। इन्होंने कॉलोनी को अप्रूवड करवाने के अलावा जो भी मांग रखी। उसको जल्द ही पूरा करवाया जाएगा.

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK