करनाल: ज़िले में देर रात एक बड़े हादसे में पति पत्नी पश्चिमी यमुना नगर में कार सहित डूब गए, घटना में पत्नी की मौक पर ही मौत हो गई जबकि पति घटना के बाद से लापता बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक कैथल पुल के पास एक कार पश्चिमी यमुना नहर में गिर गई, कार में पति-पत्नी सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. खोजबीन के दौरान पत्नी को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया. हालांकि महिला की मौत हो चुकी थी जबकि पति के नहर के पानी में बह जाने की आशंका है.
अभी तक हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक देर रात काफी लंबे समय तक खोजबीन जारी रही और गाड़ी को नहर में बाहर निकाला गया. इस दौरान पत्नी को गाड़ी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद मौके पर असंध के विधायक योगेन्द्र राणा भी पहुंचे हुए थे.फिलहाल पुलिस के मुताबिक युवक की खोजबीन जारी है.