Sun, Jul 20, 2025
Whatsapp

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिलेगी Z कैटेगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने लिया फैसला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- April 09th 2024 02:14 PM
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिलेगी Z कैटेगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने लिया फैसला

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिलेगी Z कैटेगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने लिया फैसला

ब्यूरोः मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को अब 'जेड' कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इंटेलिजेंस ब्यूरो की एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर मुख्य चुनाव आयुक्त की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

CRPF कमांडो सहित कुल 33 सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात


जेड श्रेणी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत अब राजीव कुमार की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ कमांडो सहित कुल 33 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इसमें राजीव कुमार के आवास पर तैनात 10 सशस्त्र स्टैटिक गार्ड, चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रदान करने वाले 6 निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) और 3 शिफ्टों में काम करने वाले 12 सशस्त्र एस्कॉर्ट कमांडो शामिल रहेंगे। 

इसके अतिरिक्त हर समय कुमार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रति शिफ्ट में दो वॉचर और तीन ट्रेंड ड्राइवर स्टैंडबाय पर रहेंगे। सूत्रों की मानें तो राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ाने का यह फैसला लोकसभा चुनाव से पहले चल रहे राजनीतिक परिदृश्य में बढ़ती उथल-पुथल को देखते हुए भी आया है। 

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK