Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

haryana panchayat election 2022: गांव कसौली में वोटिंग के दौरान हुआ झगड़ा, 8 लोग घायल

Written by  Vinod Kumar -- November 12th 2022 03:02 PM
haryana panchayat election 2022: गांव कसौली में वोटिंग के दौरान हुआ झगड़ा, 8 लोग घायल

haryana panchayat election 2022: गांव कसौली में वोटिंग के दौरान हुआ झगड़ा, 8 लोग घायल

रेवाड़ी/महेंद्र भारती: हरियाणा में चल रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रेवाड़ी जिले के 7 विकास खंडों में शनिवार सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है। बावल कस्बे के गांव कसौली में एक बुजुर्ग के वोट डालने पर दो पक्षों में आपसी झगड़ा हो गया, जिसमें 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से 5 को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर होने की वजह से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया।

तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं, दूसरी जगह गांव किसाना में बूथ नंबर 4 और 6 पर चुनाव लड़ रहे पंच प्रत्याशियों के बैलेट पेपर पर एक दूसरे के निशान थे जिसकी वजह से आज चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। 


बता दें कि जिले में 361 सरपंच व 4489 पंच पदों के लिए मतदान जारी है। शाम 6 बजे तक मतदान होगा। जिले में कुल 4182 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 555467 मतदाता करेंगे। अभी 14105 लोग मतदान कर चुके है। 

वोटिंग के लिए जिले में कुल 662 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 52 संवेदनशील व 30 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। हालांकि जिले की 4 ग्राम पंचायतों के सरंपचों एवं 1847 पंचों को भी निर्विरोध चुना गया है। देर शाम जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गई। शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जिले में 8 हजार कर्मचारी चुनाव कार्य में लगाए गए हैं। जबकि पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। 

- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...