Advertisment

कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में आरक्षण के सम्बन्ध में कोर्ट ने राज्य सरकार को किया तलब

हिमचल प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों को लागू कारने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने ये आदेश निजी स्कूलों में कमजोर वर्ग के छात्रों के एडमिशन के सम्बन्ध में दिया है।

author-image
Jainendra Jigyasu
New Update
कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में आरक्षण के सम्बन्ध में कोर्ट ने राज्य सरकार को किया तलब
Advertisment

हिमचल प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों को लागू कारने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने ये आदेश निजी स्कूलों में कमजोर वर्ग के छात्रों के एडमिशन के सम्बन्ध में दिया है। 

Advertisment

कोर्ट ने निजी स्कूलों में कमजोर वर्ग के छात्रों को 25 प्रतिशत आरक्षण देने के नियमों का पालन करने की रपोर्ट भी माँगा है। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार सख्त निर्देश दिया है कि कमजोर वर्ग के छात्रों सम्बन्धी प्रावधानों  को पालन करवाने में दिखावा न करें। 

हिमाचल हाई कोर्ट में  नमिता मनिकटाला  नामक व्यक्ति ने राज्य में शिक्षा का अधिकार अधिनियम का पालन नहीं होने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में याचिकार दायर की थी जिसकी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार से रिपोर्ट तलब की है । अदालत को बताया गया कि हिमाचल के सभी स्कूलों में कमजोर वर्ग से संबंधित और वंचित समूह के छात्रों को 25 फीसदी आरक्षण नहीं दिया जा रहा है। अदालत ने 29 मार्च को निर्धारित की है।

ज्ञात हो कि हाई कोर्ट ने  सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को आदेश दिया था कि कमजोर वर्ग से संबंधित और वंचित समूह के छात्रों को 25 फीसदी आरक्षण दिया जाए और  स्कूल इसकी जानकारी हिंदी और अंग्रेजी भाषा में नोटिस बोर्ड पर लगाए। इसके अलावा नोटिस को स्कूल के परिसर के बाहर, पंचायत घर, पंचायतों के विभिन्न वार्ड, नगर परिषद, नगरपालिका के विभिन्न वार्ड में चिपकाने का आदेश दिया गया था। कोर्ट ने खंड के प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया था कि वह संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को आरक्षण की जानकारी दे।

- PTC NEWS
ptc-news
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment