Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों का क्रेज, 19.25 लाख रुपये में बिका 0001

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- December 23rd 2023 01:13 PM
चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों का क्रेज, 19.25 लाख रुपये में बिका 0001

चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों का क्रेज, 19.25 लाख रुपये में बिका 0001

ब्यूरो: हर साल की तरह इस बार भी चंडीगढ़वासियों ने वीवीआईपी फैंसी कारों के रजिस्ट्रेशन नंबरों की नीलामी में खूब पैसे खर्च किए। चंडीगढ़ में सीएच 01 सीटी सीरीज के वाहन नंबरों की नीलामी की गई। सीएच 01 सीटी 0001 नंबर 19 लाख 25 हजार में खरीदा गया। जबकि सीएच 01 सीटी 0003 नंबर 11 लाख 56 हजार में बेचा गया। कुल 352 फैंसी नंबरों की नीलामी हुई। जिससे चंडीगढ़ प्रशासन को 1 करोड़ 56 लाख 98 हजार रुपये की कमाई हुई।

फैंसी नंबरों के लिए लाखों की बोली


number

पुरानी सीरीज के नंबरों 01 सीएस, सीएस, सी.एस.सी. एसीसी, सीक्यू, सी.01-सीपी, कॉर्ड, कॉर्ड, सीए, सीएच01-सीई, सीएच01-सीडी, सीएच01-सीसी, सीएच01 सहित अन्य सीरीज के नंबरों की भी नीलामी हुई। -सीबी, सीएच01-सीए भी शामिल थे। 

 

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK