Sat, Jun 14, 2025
Whatsapp

VIDEO: हिमाचल में हुई तबाही का खौफनाक वीडियो, ड्रोन से ली गई मनाली की तस्वीरें

ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश से पूरे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. मानसून की भारी बारिश के कारण पहाड़ी राज्य को काफी नुकसान हुआ है, वहीं कूदरत के इस कहर में कई लोगों ने जान भी गवाई है. वहीं ड्रोन से लिया गया एक में वीडियो बाढ़ प्रभावित मनाली की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें तबाही का मंजर देखा जा सकता है.

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Shagun Kochhar -- July 13th 2023 05:54 PM
VIDEO: हिमाचल में हुई तबाही का खौफनाक वीडियो, ड्रोन से ली गई मनाली की तस्वीरें

VIDEO: हिमाचल में हुई तबाही का खौफनाक वीडियो, ड्रोन से ली गई मनाली की तस्वीरें

ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश से पूरे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. मानसून की भारी बारिश के कारण पहाड़ी राज्य को काफी नुकसान हुआ है, वहीं कूदरत के इस कहर में कई लोगों ने जान भी गवाई है. वहीं ड्रोन से लिया गया एक में वीडियो बाढ़ प्रभावित मनाली की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें तबाही का मंजर देखा जा सकता है. 


ड्रोन से ली गई वीडियो में बर्बाद हुए बुनियादी ढांचे और ब्यास नदी को दिखाया गया है. दिखाया गया है कि किस तरह से नदी ने अपना रास्ता बदल लिया है और  उसके रास्ते में आने वाली हर चीज को वो बहा ले गई है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि सड़क क्षति के कारण कसोल और तीर्थन घाटी में वर्तमान में 10,000 से अधिक पर्यटक फंसे हुए हैं. जिन क्षेत्रों में सड़कें अभी भी सुलभ हैं, वहां से जीप और एचआरटीसी बसों के माध्यम से परिवहन की व्यवस्था करके इन फंसे हुए पर्यटकों की सहायता करने का प्रयास किया जा रहा है.

बड़े पैमाने पर निकासी अभियान में, कसोल और उसके आसपास फंसे 3,000 से अधिक लोगों सहित 25,000 से अधिक लोगों को कुल्लू और मनाली से सफलतापूर्वक निकाला गया है. इसके अतिरिक्त, लाहौल के सिस्सू में फंसे 52 स्कूली बच्चों और किन्नौर जिले सहित विभिन्न स्थानों पर फंसे 100 ट्रैकरों को भी बचाया गया है.

चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, परिवहन में कुछ प्रगति हुई है. लगभग 300 वाहन रोहतांग में अटल सुरंग को पार करने में कामयाब रहे और रिपोर्टों से पता चलता है कि बुधवार शाम 4 बजे तक 6,552 वाहन कुल्लू से चंडीगढ़ की ओर सफलतापूर्वक यात्रा कर चुके हैं. अधिकारी प्रभावित व्यक्तियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने और प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए लगन से काम कर रहे हैं.


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK