Farmers' Protest 2.0 Day 6: चंडीगढ़ में चौथे दौर की बातचीत आज, समाधान निकलने की उम्मीद
ब्यूरो: आज रविवार (18 फरवरी) को किसान आंदोलन का छठा दिन है। दिल्ली कूच के लिए निकले किसान पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इस आंदोलन के दौरान अब तक एक किसान और एक सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। शाम को चंडीगढ़ में केंद्र-किसानों की बैठक होगी।
पंजाब के किसानों द्वारा आज पंजाब में टो प्लाजा फ्री कराए जाएंगे। पंजाब के किसान दिल्ली जाने की जिद को लेकर शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इस आंदोलन में एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। पंजाब का प्रमुख किसान संगठन बीकेयू (उगराहां) भी इस आंदोलन में शामिल हो गया है।
बीते दिन बीकेयू कलेक्ट्री के किसानों ने 3 बीजेपी नेताओं के घर के बाहर प्रदर्शन भी किया था। बता दें कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह, सुनील जाखड़ और केवल सिंह ढिल्लो के घर का घेराव किया गया।
दूसरी ओर, बीकेयू (चारुनी) ने हरियाणा की तहसीलों में ट्रैक्टर मार्च निकाला। किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच चौथी बैठक आज चंडीगढ़ में होगी।
किसानों की 12 मांगों की बात करें तो वो इस प्रकार हैं
स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक एमएसपी के लिए कानून बनना चाहिए.
देश के सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाना चाहिए
भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को पुनः लागू करना
लखीमपुर खीरी घटना के दोषियों को सजा, किसानों को न्याय
डब्ल्यूटीओ से बाहर निकलें, मुक्त व्यापार समझौता रद्द करें
किसानों को पेंशन की घोषणा की जाए
मनरेगा के तहत 200 दिन का रोजगार, प्रतिदिन 700 रुपये
पिछले आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए
विद्युत संशोधन बिल 2020 को निरस्त किया जाए
कृत्रिम बीज और कीटनाशक बनाने वाली 10 कंपनियों पर कार्रवाई
मिर्च, हल्दी जैसे मसालों पर राष्ट्रीय आयोग
-