Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

हरियाणा के टीचरों को सरकार का दिवाली तोहफा !

शिक्षा विभाग ने 374 PGT और 94 हेडमास्टरों को प्रोमोशन देकर उन्हें प्रिंसिपल बनाया है. सरकार का ये कदम शिक्षा क्षेत्र को मजबूती देने की मुहिम में काफी अहम माना जा रहा है

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 01st 2024 01:19 PM
हरियाणा के टीचरों को सरकार का दिवाली तोहफा !

हरियाणा के टीचरों को सरकार का दिवाली तोहफा !

हरियाणा सरकार ने दिवाली के मौके पर प्रदेश के टीचरों को बड़ा तोहफा दिया. शिक्षा विभाग ने 374 PGT और 94 हेडमास्टरों को प्रोमोशन देकर उन्हें प्रिंसिपल बनाया है. सरकार का ये कदम शिक्षा क्षेत्र को मजबूती देने की मुहिम में काफी अहम माना जा रहा है. 




सिर्फ प्रोमोशन ही नहीं, राज्य के 707 नवनियुक्त क्लर्कों को भी अलग अलग स्कूलों में अलॉट कर दिया गया है. ये कदम स्कूल प्रशासन को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम पहल के रूप में भी देखा जा रहा है. वहीं नए क्लर्कों की तैनाती से स्कूलों की प्रशासनिक व्यवस्था में कहीं न कहीं सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है. 


आपको बता दें कि दिवाली से एक दिन पहले भी सरकार की ओर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया था. जहां एक साथ 36 अधिकारियों के तबादले किए गए थे. साथ ही 23 इंस्पेक्टरों को DSP पद पर प्रोमोशन किया गया था. 


सरकार के इस कदम की शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने भी सराहना की है. उन्होंने कहा है कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने में सरकार का ये कदम बड़ी भूमिका निभाएगा. इससे न सिर्फ स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था और गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि शिक्षकों और कर्मचारियों को नई ज़िम्मेदारी मिलेगी जिससे उनका मनोबल भी बढ़ेगा. 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK