Mon, May 19, 2025
Whatsapp

हरियाणा बोर्ड के सीनियर सेकेण्डरी नियमित व मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम घोषित, रेग्युलर का 85.66 व प्राइवेट का रहा 63.21 प्रतिशत परिणाम

परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार एवं सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त रूप से ये जानकारी दी है

Reported by:  Ashok Yadav/ Krishna Singh  Edited by:  Baishali -- May 13th 2025 11:18 AM -- Updated: May 13th 2025 11:21 AM
हरियाणा बोर्ड के सीनियर सेकेण्डरी नियमित व मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम घोषित, रेग्युलर का 85.66 व प्राइवेट का रहा  63.21 प्रतिशत परिणाम

हरियाणा बोर्ड के सीनियर सेकेण्डरी नियमित व मुक्त विद्यालय परीक्षा का परिणाम घोषित, रेग्युलर का 85.66 व प्राइवेट का रहा 63.21 प्रतिशत परिणाम

भिवानी:   शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा-2025 का परिणाम आज घोषित गया। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार एवं सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त रूप से ये जानकारी दी है. 


बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.66 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21 फीसदी रहा है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 193828 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे. जिनमें से 166031 उत्तीर्ण हुए तथा 7900 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 97561 प्रविष्ठ छात्राओं में से 87227 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतला 89.41 रही, जबकि 96267 छात्रों में से 78804 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 81.86 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 7.55 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। उन्होंने बताया कि कला संकाय में पास प्रतिशतता 85.31, विज्ञान संकाय में 83.05 तथा कॉमर्स संकाय में 92.20 रही है।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 84.67 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 86.98 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.94 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.03 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला जीन्द टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि यह परिणाम आज सायं से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा।

बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 3419 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 2161 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा।बोर्ड सचिव डॉ० नागपाल ने चताया कि इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में संचालित करवाई गई सोनबर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा-2025 (फ्रेश व रि-अपीयर इत्यादि) विषय की परीक्षा का परिणाम भी आज घोषित किया जा रहा है। सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) का परिणाम 3635 तथा (रि-अपीयर) का परिणाम 49.93 फीसदी रहा है। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in से अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि अथवा पंजीकरण संख्या भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

डॉ० नागपाल ने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) की परीक्षा में 14144 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 5141 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 36.35 रही। इस परीक्षा में 9055 छात्र बैठे थे, जिनमें से 2889 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 31.91 रही है, जबकि 5089 प्रविष्ठ छात्राओं में से 2252 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 44.25 रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 33.39 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 42.33 रही है।

उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय (री-अपीयर) का परिणाम 49.93 फीसदी रहा। इस परीक्षा में 8045 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 4017 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

डॉ० नागपाल ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK