Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

Haryana Budget: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, CM मनोहर लाल 23 को करेंगे बजट पेश

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- February 20th 2024 07:55 AM
Haryana Budget: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, CM मनोहर लाल 23 को करेंगे बजट पेश

Haryana Budget: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, CM मनोहर लाल 23 को करेंगे बजट पेश

ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। आज से शुरू हो रहे हरियाणा बजट सत्र में मनोहर लाल के पिटारे से एक बार फिर से हर बार की तरह जनता के लिए राहत व टैक्स फ्री बजट रहने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से भी बजट सत्र को लेकर भाजपा को घेरने की कड़ी तैयारी के दावे किए जा रहे हैं।

कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाएगी। जिससे बजट सत्र हंगामा पूर्ण रहने के आसार है। सत्ता पक्ष भी करारा जवाब देने को तैयार है। इसको लेकर नेता विपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा द्वारा विशेष रणनीति तैयार की गई है, जिसको लेकर उन्होंने पिछले दिनों में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाकर सभी विधायकों को दिशा निर्देश दिए गए थे। 


aa

वहीं कांग्रेसी विधायक गीता भुक्कल ,वरूण मुलाना  नीरज शर्मा के अलावा भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई द्वारा लगाए गए सवालों में प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ डॉक्टरों की कितनी सीटें, नौकरियों की नियुक्ति में  रिश्वत, पशु अस्पतालों में चिकित्सकों तथा दवाइयां की कमी जैसे मामलों को लेकर सवाल लगाए गए हैं। 

Pandemonimum in Haryana Assembly, House adjourned thrice

प्रदेश के शिक्षा ,संसदीय कार्य, वन पर्यटन तथा अतिथि सत्कार मंत्री  कंवरपाल गुर्जर  ने विश्वास वक्त करते हुए बताया कि कि इस बार का बजट भी पिछले हर साल की बजट की तरह बिना किसी अतिरिक्त कर के जनता को राहत देने वाला होगा

 

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK