Sun, May 25, 2025
Whatsapp

Haryana: ईडी की गिरफ्तारी को पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने दी चुनौती, हाईकोर्ट में दी याचिका

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- January 17th 2024 07:06 PM
Haryana: ईडी की गिरफ्तारी को पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने दी चुनौती, हाईकोर्ट में दी याचिका

Haryana: ईडी की गिरफ्तारी को पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने दी चुनौती, हाईकोर्ट में दी याचिका

ब्यूरोः ईडी की गिरफ्तारी को यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। दिलबाग सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दी है और गिरफ्तारी व रिमांड ऑर्डर रद्द करने की मांग की है। हाईकोर्ट के जस्टिस विकास बहल ने इस मामले पर कोई ऑर्डर जारी नहीं किया है। साथ में रजिस्ट्री को नियम के तहत उचित बेंच के समक्ष 18 जनवरी  सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है।

हाईकोर्ट ने कहा की याचिकाकर्ता ने गिरफ्तारी और रिमांड आदेशों को रद्द करने की मांग की है। याचिकाकर्ता पूर्व विधायक है। पूर्व और मौजूदा सांसद/विधायकों द्वारा या उनके विरुद्ध सभी आपराधिक मामलों की सुनवाई का रोस्टर हाईकोर्ट की एक डिवीजन बेंच को सौंपा गया है। ऐसे में हाईकोर्ट की रजिस्ट्री इस मामले को देखे और उचित बेंच के सामने इस मामले को सूचीबद्ध करें। 


बता दें कि 4 जनवरी को दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ED की रेड हुई थी। हरियाणा के अलग-अलग ठिकाने में चार जनवरी की सुबह ई डी की अलग-अलग टीमों ने करनाल, सोनीपत और यमुनानगर में दबिश दी थी। इस रेड 5 दिन की कार्रवाई के बाद पिछले दिनों ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। उनके आवास से ईडी के अधिकारी उन्हें गाड़ी में बैठाकर दिल्ली ले गए। इनेलो के नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उसके सहयोगी के घर से पांच करोड़ रुपये कैश, चार विदेशी निर्मित हथियार, 100 से अधिक शराब की बोतलें और 4-5 किलोग्राम सोना बरामद हुआ था।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK