Sat, Dec 13, 2025
Whatsapp

Haryana News: विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, मिलने का मांगा समय

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- January 31st 2024 03:35 PM
Haryana News: विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, मिलने का मांगा समय

Haryana News: विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, मिलने का मांगा समय

ब्यूरोः एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा के कपड़ों पर छिड़ा विवाद बढ़ गया है। एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को आज पत्र लिखकर पुन मिलने का समय मांगा है। विधायक नीरज शर्मा ने अपने पत्र में लिखा कि मेरी आपसे दूरभाष पर धारण किए हुए 2 गज के सफेद कपड़ों पर चर्चा हुई, उसी संदर्भ में मेरा आपसे अनुरोध है कि हमारी 07 फरवरी को चंडीगढ़ में विधायाक दल की बैठक है। 

विधायक नीरज शर्मा ने पत्र में लिखा कि अगर आप मुझे 7 फरवरी को सुबह या दोपहर बाद का विधानसभा के विशेषज्ञों के साथ मिलने का समय देगे तो मेरे कपड़ों पर विस्तृत चर्चा हो सकेगी। क्योंकि मेरे कपड़ों को लेकर गणतंत्र दिवस पर मेरे साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत पत्र क्रमांक 141 दिनांक 28/01/2024 के द्धारा आपको पहले भी  प्रेषित की गई है जिसपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए मैं चाहता हूं कि आप मुझे जल्द से जल्द मिलने का समय दें क्योंकि मैंने किसी प्रकार के कोई काले कपड़ें नहीं पहने व मेरे वस्त्रों पर किसी प्रकार के आसासंदीय शब्दों व अमर्यादित शब्द का प्रयोग नहीं है, सिर्फ प्रभु सियाराम का नाम, सनातन का प्रतीक स्वास्तिक का निशान एवं तुलसीदास जी की चौपाई एवं मेरी विधानसभा की समस्यों की तस्वीरें है। अगर आपको एवं विधानसभा के विशेषज्ञों की टीम को लगता है कि मेरे धारण हुए 2 गज के सफेद कपड़ों पर कोई भी शब्द आसासंदीय एंव अमर्यादित शब्द है तो आप मुझे लिखित में देंगे तो मैं उसपर कोई निर्णय ले पाउंगा। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के बाद ही मैं अपने धारण किए हुए 2 गज के कपड़ों से किस शब्द को हटाना है उसपर मै निर्णय लूंगा।


ये है मामला

बता दें  फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा के विधायक नीरज शर्मा ने बुधवार को अपने वस्त्र त्याग कर कफ़न सिलवाकर पहन लिया। विधायक नीरज शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए मांगे गए 28 करोड़ रुपए न मिलने से नाराज थे। हालांकि विधायक नीरज शर्मा का यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सरकारी आवास संत कबीर कुटी के बाहर वस्त्र त्यागने का था लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें एमएलए हॉस्टल परिसर से बाहर निकलने नहीं दिया। बड़ी तादाद में जुटे मीडिया कर्मियों के समक्ष श्री शर्मा ने वहीं एमएलए हॉस्टल के बाहर सुभाष पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समक्ष अपने पहने हुए वस्त्र त्याग कर कफन का सिला हुआ चोगा धारण कर लिया। इस पर जय सिया राम और स्वास्तिक के साथ एनआईटी 86 की जन समस्याओं की तस्वीर और समस्या का कारण छपा हुआ है। 

नीरज शर्मा ने कहा कि अपने इलाके की जन समस्याओं के लिए वह लगातार संघर्ष करते रहे हैं जब फरीदाबाद नगर निगम में 200 करोड़ का घोटाला हुआ तब भी नीरज शर्मा ने दोषियों की गिरफ्तारी के लिए 54 दिन सिले हुए वस्त्र और जूते का त्याग किया था।  अब उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता नारकीय जीवन जी रही है नगर निगम के पास पैसे नहीं है और जब उन्होंने कमिश्नर नगर निगम, डायरेक्टर अर्बन लोकल बॉडीज और सेक्रेटरी व विभाग के मंत्री से फाइल पास कराकर मुख्यमंत्री के पास भिजवाई तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस फाइल पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। विधायक नीरज शर्मा ने इस मामले को हरियाणा विधानसभा में भी उठाया था और माननीय विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष विभाग के मंत्री कमल गुप्ता ने 1 महीने के भीतर इस फाइल के पास हो जाने का आश्वासन दिया था। 

16 जनवरी को एक माह पूर्ण होने के बाद 17 जनवरी 2024 को विधायक नीरज शर्मा ने अपने वस्त्र त्याग कर कफन का चोला धारण कर लिया। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि इसमें से बहुत सारी समस्याएं वह है जिनके निराकरण का आश्वासन मुख्यमंत्री ने अपनी खुद की घोषणाओं में दिया है। शर्मा ने कहा कि मंत्री सदन में कहते हैं कि 600 करोड़ रुपये से ज्यादा नगर निगम के पास पड़ा है तो फिर मात्र 28 करोड़ रुपये उनकी विधानसभा की मूलभूत सुविधाओं के लिए क्यों खर्च नहीं किया जा रहा है. उनके इलाके में लोग खुले हुए सीवर और नालों में गिरकर मर रहे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है।
जब विधायक नीरज शर्मा से पूछा गया कि क्या आगामी विधानसभा सत्र में भी वह यही वस्त्र पहनकर विधानसभा के भीतर जाएंगे, तो विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि हां जब तक उनके इलाके की मूलभूत जरूरत को पूरा करने के लिए खट्टर सरकार 28 करोड रुपए जारी नहीं करती है तब तक वह यही चोगा धारण करेंगे।

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK