हरियाणा: कुख्यात बदमाश हिमांशु उर्फ भाऊ के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस, ईनाम भी घोषित
रोहतक: इंटरपोल ने सभी सदस्य देशों के लिए अति वांछित आरोपी हिमांशु उर्फ भाऊ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। किसी भी देश में अति वांछित आरोपी हिमांशु उर्फ भाऊ के बारे मे पता चलता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। आरोपी भारत से फरार होकर विदेश में रह रहा है। पुलिस अधीक्षक, रोहतक हिमांशु गर्ग के मार्गदर्शन में रोहतक पुलिस ने भारत से फरार होकर विदेश में रह रहे आरोपी हिमांशु उर्फ भाउ का इंटरपोल की सहायता से रेड कार्नर नोटिस जारी करवाने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधडी, जालसाजी, आपराधिक षडयंत्र, अवैध हथियार आदि के मामलों में अति वांछित है।
आरोपी हिमांशु उर्फ भाऊ पर एक लाख 55 हजार रुपये का इनाम हरियाणा पुलिस द्वारा घोषित किया हुआ है। आरोपी रोहतक, झज्जर व दिल्ली पुलिस की अति वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है। अदालत रोहतक व दिल्ली द्वारा आरोपी हिमांशु उर्फ भाऊ का गिरफ्तारी वारण्ट जारी किये गये है। पुलिस महानिदेशक अपराध (हरियाणा), सीबीआई व इंटरपोल की सहायता से आरोपी का रैड कार्नर नोटिस व लुट आउट सर्कुलर जारी करवाए गया है।
आरोपी हिमांशु उर्फ भाऊ पर हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधडी, अवैध हथियार, लूट, धोखाधडी, फिरौती आदि के जिला रोहतक में 10, झज्जर में 07 व दिल्ली में एक मामला दर्ज है। भगौड़ा हिमांशु उर्फ भाऊ आरोपी नीरज बवाना व नवीन बाली गैंग से संबंध रखता है। भगौड़ा हिमांशु उर्फ भाउ थाना शिवाजी कॉलोनी मे दर्ज अभियोग संख्या 623/2022 में अति वांछित है।
- PTC NEWS