हरियाणा : घग्गर नदी में आई बाढ़ से किसानों की खराब हुई जमीन को संवारने के लिए पंजाब के किसान आए आगे
ब्यूरो : पिछले दिनों घग्गर नदी में आई बाढ़ से गांव सिधानी के किसानों की एक और जहां फसल खराब हो गई थी वही उनकी जमीन में भी रेत आदि काफी मात्रा में भर गई थी जिसके चलते वो काफी परेशान थे। उनकी परेशानी को समझते हुए पंजाब के किसानों ने हौंसला दिखाते हुए आगे आने की बात की । तो देखते ही देखते सैंकड़ों की संख्या में पंजाब के किसान अपने ट्रैक्टर और ट्राली लेकर परेशान किसानों के पास पहुंच गए और उनके खेतो को संवारना शुरू कर दिया।
जिसे देखते हुए हरियाणा के आस पास के कुछ किसान भी पहुंच गए। पंजाब के किसानों ने टेंट लगा कर वहीं पर लंगर भी शुरू कर दिया।
- PTC NEWS