Thu, Mar 23, 2023
Whatsapp

मणिकर्ण, मनाली और बिलासपुर हंगामें की घटना पर हिमाचल हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने मनाली, मणिकर्ण और बिलासपुर में पर्यटकों द्वारा किये गए हंगामें की घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए हिमाचल के गृह विभाग के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और पुलिस उपायुक्त कुल्लू व बिलासपुर को नोटिस जारी किया है।

Written by  Jainendra Jigyasu -- March 10th 2023 02:29 PM
मणिकर्ण, मनाली और बिलासपुर हंगामें  की घटना पर हिमाचल हाई कोर्ट ने लिया  संज्ञान

मणिकर्ण, मनाली और बिलासपुर हंगामें की घटना पर हिमाचल हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने मनाली, मणिकर्ण और बिलासपुर में पर्यटकों द्वारा किये गए हंगामें की घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए हिमाचल के गृह विभाग के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और पुलिस उपायुक्त  कुल्लू व  बिलासपुर को नोटिस जारी किया है। 

 मुख्य न्यायाधीश,सबीना और न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य की एक खंडपीठ ने  समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के आधार पर जनहित याचिका के रूप में स्वत:संज्ञान लेते हुए एक रिट याचिका पर यह आदेश पारित किया है । 


ज्ञात हो कि दिनांक 06.03.2023 को प्रकाशित समाचार में  बताया गया है कि पंजाब के पर्यटकों ने रविवार दोपहर मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर पर हंगामा किया। ग्रीन टैक्स नहीं देने पर सैलानी मजदूरों से उलझ गए और देखते ही देखते करीब 100 मोटरसाइकिल सवार सड़क पर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे, माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। पर्यटक ग्रीन टैक्स के भुगतान को लेकर हो-हल्ला कर रहे थे। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। यह भी बताया गया है कि मोटरसाइकिल पर खालिस्तान का झंडा भी फहराया गया था और पुलिस को कार्रवाई करते देख सवार ने झंडा गिरा दिया। एसडीएम मनाली ने मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों की मदद से स्थिति पर काबू पाया।

दिनाक 07.03.2023 को छपी दूसरी खबर में बताया गया है कि पंजाब के पर्यटकों ने भी मणिकरण में उत्पात मचाया। 06.03.2023 की रात को मणिकरण में एक दंगे जैसी स्थिति देखी गई, क्योंकि पंजाब के 100 से अधिक गुंडों / बदमाशों ने हंगामा किया और अपने हाथों में झंडे लेकर शहर में हंगामा किया। कुछ बदमाशों ने शराब पी थी, बीयर की बोतलें नैना माता मंदिर की ओर और सड़क पर फेंक दी थीं। स्थानीय निवासियों के हस्तक्षेप के बाद, उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और मंदिरों, घरों और 20 वाहनों में लोहे की छड़ों और लाठियों से तोड़फोड़ की। पर्यटकों ने रास्ते में जो भी देखा उसकी पिटाई कर दी और दहशत का माहौल बना दिया। स्थानीय लड़के के विरोध करने पर उन्होंने बीयर की बोतल से उसके सिर पर वार किया और रॉड से भी मारपीट की। 

दिनांक 07.03.2023 को प्रकाशित एक अन्य समाचार में बताया गया कि मणिकरण में घटना के बाद,पंजाब के श्रद्धालु सैकड़ों की संख्या में सोमवार दोपहर को एकत्र हुए और बिलासपुर जिले के गरमोरा में हंगामा किया। मणिकरण जाने और वापस आने वाले बाइक सवार चंडीगढ़ मनाली एनएच पर हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार बिलासपुर के गरममोरा में जमा हो गए और करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे बंद रखा। इससे हाइवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। श्रद्धालुओं ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की कि मणिकरण की धार्मिक यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस उन्हें अनावश्यक रूप से न रोके।

अदालत ने इन घटनाओं का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को मामले में स्थिति रिपोर्ट  13 मार्च तक दाखिल करने का निर्देश दिया है । 

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...