हिमाचल उद्योग विभाग का मुंबई फार्मा एक्सपो से समझौता, 8 हजार लोगों को रोजगार मिलने संभावना
हिमाचल उद्योग विभाग ने मुंबई फार्मा एक्सपो में 17 निवेशकों के साथ 2110 करोड़ रुपए के एमओयू पर साइन किया। इससे हिमाचल में 8 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों को पूरा सहयोग करेगी ताकि उनकी परियोजना समय पर पूरा हो सके।
अधिकारियों की पहल लाई रंग :
मुंबई में चल रहे देश के सबसे बड़े फार्मा एक्सपो में हिमाचल के उद्योग विभाग ने भी हिस्सा लिया। 3 मार्च तक चले इस समिट में उद्द्योग विभाग के अधिकारियों ने उद्यमियों को हिमाचल में निवेश के लिए उन्हें प्रेरित किया। अधिकारियों की पहल से 17 उद्यमी प्रदेश में अपना कारोबार शुरू करने के लिए तैयार हुए हैं। सुकुम पावर सिस्टम के नए प्रबंधन ने भी इलेक्ट्रिक वाहन और उपकरणों के लिए 300 करोड़ रुपए के निवेश की इच्छा जाहिर की है। ऐश्वर्य इंडिया हेल्थ केयर, स्कॉट एडिल, एमक्योर, डीबीपी फार्मा ग्रुप ने हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश करने के लिए तैयार हुए हैं।
फार्मा सेक्टर पर जोर :
फार्मा एक्सपो में उद्योग विभाग ने हिमाचल में फार्मा सेक्टर में किए जा रहे काम को डिस्प्ले किया। निवेशकों को फार्मा और मेडिकल डिवाइस के क्षेत्र में बड़े उद्योगों लगाने के लिए आमंत्रित किया। निवेशकों को बताया गया कि हिमाचल देश में एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां ऊना में 1405.41 एकड़ क्षेत्र में बल्क ड्रग पार्क और 300 एकड़ क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस पार्क नालागढ़ में बनाया जा रहा है।उद्योग मंत्री ने कहा कि फार्मा सेक्टर में निवेश करने वाले उद्यमियों को सरकार सब्सिडी की सुविधा भी प्रदान करेगी।
हिमाचल पैविलियन की शुरुआत :
इस अवसर पर हिमाचल के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मुंबई में आयोजित फार्मा लाइव एक्सपो में ‘हिमाचल पैविलियन’ की शुरुआत की और हिमाचल इकाइयों द्वारा प्रदर्शित नई तकनीकों की सराहना की। इस अवसर पर उनके साथ विधायक सुधीर शर्मा, सुरेश कुमार, मालेन्दर राजन और अजय सोलंकी, प्रधान सचिव उद्योग आरडी नज़ीम, निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति, अतिरिक्त निदेशक तिलक राज शर्मा, परियोजना प्रमुख सुमित सागर डोगरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों मौजूद थे। इस दौरान निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा ने भी हिमाचल प्रदेश में फिल्म सिटी स्थापित करने की इच्छा जताई। उद्योग मंत्री ने इस पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया।
- PTC NEWS