Himachal: शिमला के बालूगंज में ढहा मंदिर, 20 से 25 लोग दबे, 3 शव बरामद, मौके पर पहुंचे CM
शिमला : प्रदेश की राजधानी शिमला में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। शिमला के उपनगर बालूगंज के साथ लगते शिव बावड़ी मंदिर के क्षतिग्रस्त होने से 20 से 25 लोग इसमें दब गए। फ़िलहाल 3 शव बरामद कर दिए गए है।
आपको बता दें कि इन दिनों सावन का महीना चल रहा है।जिसके चलते स्थानीय लोग शिव बावड़ी मंदिर में हर रोज़ पूजा करने पहुंचते है। आज भी सुबह से ही मंदिर में लोग आने शुरू हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 7.30 बजे के करीब मंदिर में पुजारी सहित 20 से 25 लोग आरती कर रहे थे। उसी वक्त मंदिर की बिल्डिंग जमीदोंज हो गई।
मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। CM सुक्खू भी मौके पर पहुंच गए हैं ।
- PTC NEWS