Tue, Sep 26, 2023
Whatsapp

Himachal: फिर से शुरू हुई चूड़धार तीर्थ की पवित्र यात्रा, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की ये खास अपील

जन्माष्टमी व् गोगा नवमी के बाद अनेक श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। तीर्थ की मनोरमाता और नैसर्गिक सौंदर्य को देखने के लिए अब पंजाब, हरियाणा और दिल्ली आदि राज्यों से भी यहां श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचने लगे हैं।

Written by  Rahul Rana -- September 11th 2023 02:39 PM -- Updated: September 11th 2023 02:40 PM
Himachal:  फिर से शुरू हुई चूड़धार तीर्थ की पवित्र यात्रा, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की ये खास अपील

Himachal: फिर से शुरू हुई चूड़धार तीर्थ की पवित्र यात्रा, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की ये खास अपील

ब्यूरो : बाधाएं कोई भी हों, श्रद्धालुओं की आस्था को कम नहीं कर सकती। लगभग 12000 फुट की ऊंचाई पर स्थित चूड़धार तीर्थ पर आजकल ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। भूस्खलन और बारिश से पैदा हुई तमाम दुश्वारियां के बावजूद हजारों की संख्या में रोज श्रद्धालु शिरगुल महाराज के चरणों में नतमस्तक होने पहुंच रहे हैं। मौसम ठीक होने के बावजूद सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर पहुंचे आसान नहीं होता। 

जन्माष्टमी व् गोगा नवमी के बाद अनेक श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। तीर्थ की मनोरमाता और नैसर्गिक सौंदर्य को देखने के लिए अब पंजाब, हरियाणा और दिल्ली आदि राज्यों से भी यहां श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचने लगे हैं। मंदिर समिति की ओर से यहां श्रद्धालुओं के रुकने और भोजन की व्यवस्था रहती है। मंदिर समिति और मुख्य पुजारी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि तीर्थ की पवित्रता को बनाए रखने में सहयोग करें। तीर्थ पर गंदगी ना फैलाएं, आचरण और व्यवहार शुद्ध रखें। साथ ही व्यवस्था बनाए रखने में भी समिति का सहयोग करें।


 स्थानीय विजय कुमार ने बताया कि चूड़धार इलाके की श्रद्धा का केंद्र रहा है और अब जन्माष्टमी के बाद यहां यात्रा शुरू हो गयी है और लोग बड़ी संख्या में चूड़धार पहुंच रहे हैं और शिरगुल महाराज के दर्शन कर  रहेहैं। यहां पर सभी के लिए व्यवस्था की गयी है। 

मंदिर समिति सदस्य ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है की यात्रा के दौरान स्वच्छ्ता  का विशेष ध्यान रखें और स्थान की मर्यादा अनुसार यात्रा करें। उल्लेखनीय है की चूड़धार एक सिरमौर का पवित्र धार्मिक स्थल है और बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। 

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...