Mohali: Sunny Enclave में लड़की की निर्मम हत्या, कार भी चुराकर हुए फरार
ब्यूरो: खरड़ के सन्नी एन्क्लेव में एक लड़की की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे कार भी चुराकर फरार हो गए। मृतक लड़की की पहचान एकता के रूप में हुई है। मामले में परिजनों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही हत्या का मकसद पता चल सकेगा।
वहीं मृतक लड़की के भाई का दावा है कि उन्हें फोन आया कि उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है। यह कॉल उनके पास शाहाबाद से आई थी। फोरेंसिक टीम मृतक बच्ची के घर पहुंच गई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस और परिजन खामोश हैं। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
-