Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

Raju Thehat Murder Case: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल शूटर्स गिरफ्तार, कई घंटे चली पुलिस की कार्रवाई

Written by  Vinod Kumar -- December 04th 2022 02:56 PM
Raju Thehat Murder Case: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल शूटर्स गिरफ्तार, कई घंटे चली पुलिस की कार्रवाई

Raju Thehat Murder Case: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल शूटर्स गिरफ्तार, कई घंटे चली पुलिस की कार्रवाई

Raju Thehat Murder Case: राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल चार शूटर्स सहित पांच आरोपियों को रविवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान पुलिस के मुताबिक, दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के पास डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनूं के पौंख गांव से हुई है। 

गोलीबारी के बाद से ही पुलिस आरोपियों की पकड़ने में जुट गई थी। पुलिस को इन अपराधियों के हरियाणा बॉर्डर में घुस जाने का डर था। अगर ये राजस्थान बॉर्डर पार करजाते तो परेशानी बढ़ सकती थी। हत्याकांड के तुरंत बाद पुलिस ने सीकर सहित हरियाणा बॉर्डर के पास नाकाबंदी कर दी थी। इसके साथ ही आसपास के जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया था। 


पुलिस को खबर मिली थी कि तीन शूटर्स पौंख गांव में छिपे हुए हैं। इसके बाद 200 से ज्यादा पुलिस जवानों की 15 टीमें बनाई गईं थी। पौंख गांव में शूटर्स को पकड़ने के लिए पुलिस का ऑपरेशन रातभर चलता रहा। पूरे ऑपरेशन को झुंझुनूं और सीकर पुलिस उपायुक्त लीड कर रहे थे। झुंझनूं में पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस और शूटर्स के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली  भी लगी।

पकड़े गए 3 लोग हरियाणा के हैं। इनमें नवीन बॉक्सर, जतिन जॉनी, सतीश तीनों भिवानी के रहने वाले हैं। पांचों शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी आरोपियों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है।

बता दें कि कल सुबह कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की शूटर्स ने घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी। राजू को गोली मारने के बाद शूटर्स ने मारूती कार के पास खड़े ताराचंद से चाबी छीनने की कोशिश की की थी। ताराचंद ने इसका विरोध किया था। इसके बाद शूटर्स ने उनकी भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंश बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली थी।  

- PTC NEWS

  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...