Sat, Dec 7, 2024
Whatsapp

बहादुरगढ़ में बढ़ते प्रदूषण पर स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, अब तक 2 करोड़ से भी ज्यादा वसूला गया जुर्माना !

हरियाणा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के असिस्टेंट एनवायरमेंटल इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली 41 फैक्ट्री को सील किया गया है। इन फैक्ट्रियों में अवैध रूप से प्लास्टिक का दाना बनाने का काम किया जाता था, इसके अलावा कपड़े डाई करने का काम भी होता था

Reported by:  Pradeep Dhankhad  Edited by:  Baishali -- November 27th 2024 05:19 PM
बहादुरगढ़ में बढ़ते प्रदूषण पर स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, अब तक 2 करोड़ से भी ज्यादा वसूला गया जुर्माना !

बहादुरगढ़ में बढ़ते प्रदूषण पर स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, अब तक 2 करोड़ से भी ज्यादा वसूला गया जुर्माना !

बहादुरगढ़: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की बहादुरगढ़ में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है, जहां अलग अलग मामलों में अब तक करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपए का जुर्माना बोर्ड वसूल कर चुका है। यह जुर्माना प्रदूषण फैलाने वाले सरकारी विभागों, निजी संस्थाओं और फैक्ट्री पर लगाया गया है।

 


पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बहादुरगढ़ में ग्रैप की पाबंदियां लगने के बाद करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है। हरियाणा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के असिस्टेंट एनवायरमेंटल इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली 41 फैक्ट्री को सील किया गया है। इन फैक्ट्रियों में अवैध रूप से प्लास्टिक का दाना बनाने का काम किया जाता था, इसके अलावा कपड़े डाई करने का काम भी होता था।

 

असिस्टेंट एनवायरमेंटल इंजीनियर अजय कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ में गृह नियम लगने के बाद डीजल जेनरेटर इस्तेमाल करने वाले 50 से ज्यादा निजी संस्थाओं के भी चालान काटे गए हैं। इतना ही नहीं 75 से ज्यादा कंस्ट्रक्शन सीटों को नोटिस जारी किए गए हैं । इनमें से 30 से ज्यादा सीटों को भी भारी भरकम जुर्माना लगाया गया। राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल बढ़ता ही जा रहा है। आज (27 नवंबर) भी यहां 300 से ज्यादा AQI दर्ज किया गया है इसीलिए अब सरकारी विभागों को सड़कों पर पहले से चार गुना ज्यादा पानी के छिड़काव की हिदायत झज्जर जिले के डीसी और प्रदूषण कंट्रोल विभाग ने जारी की है।

 

आपको बता दें कि बहादुरगढ़ में प्रदूषण का स्तर पराली जलाने से नहीं बल्कि टूटी हुई सड़कों से उठने वाली धूल, कंस्ट्रक्शन सीईटों से होने वाले प्रदूषण और दिन-रात जहरीला धुआं छोड़ रही विभिन्न प्रकार की फैक्ट्रीयों से हो रहा है। जिसकी वजह से वातावरण में पीएम 2.5 और पीएम 10 पार्टिकल्स की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है। जो आम लोगों की परेशानी का सबक बनी हुई है। लोगों की आंखों में जलन, आंखें लाल होना जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है, तो वहीं उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत महसूस हो रही है.

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK