Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

तमिलिसाई सुंदरराजन ने थामा भाजपा का दामन, दो दिन पहले ही दिया था तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Deepak Kumar -- March 20th 2024 03:39 PM
तमिलिसाई सुंदरराजन ने थामा भाजपा का दामन, दो दिन पहले ही दिया था तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा

तमिलिसाई सुंदरराजन ने थामा भाजपा का दामन, दो दिन पहले ही दिया था तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा

ब्यूरोः तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने बुधवार को एक बार फिर भाजपा का हाथ थाम लिया है। उन्होंने दो दिन पहले ही राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था।

सुंदरराजन ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि मैं चुनाव लड़ना चाहती हूं और मैंने यह इच्छा अपनी पार्टी को भी बताई है। मैं खुश हूं कि मुझे एक बार फिर से सदस्यता कार्ड मिल गया है, जो मेरे पास है। यह सबसे खुशी का दिन है। यह एक कठिन फैसला है और एक अच्छा निर्णय भी। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के रूप में मेरे पास कई सुविधाएं थीं, लेकिन मैंने इसे छोड़ दिया। मुझे इसका एक प्रतिशत भी दुख नहीं है। तमिलनाडु में निश्चित तौर पर कमल खिलेगा।

पुडुचेरी के राजभवन की तरफ से जारी बयान में उन्होंने इस केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल पद छोड़ने की भी जानकारी दी थी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया था कि तेलंगाना की माननीय राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा भारत की राष्ट्रपति को भेज दिया गया है।

 

-

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK