Wed, Dec 4, 2024
Whatsapp

रेवाड़ी के चांदपुर ढाणी में पेयजल की भारी किल्लत ! गुस्साए लोगों ने रेवाड़ी-बावल रोड पर लगाया जाम !

महिलाओं के मुताबिक दो दिन पहले भी वह पीने की पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों से मिली थीं लेकिन फिर भी पानी नहीं आया. ऐसे में उन्हें मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ा। सुबह कॉलोनी में रहने वाली काफी महिलाएं एकत्रित हुए और बावल रोड पर जाम लगा दिया

Reported by:  Mohinder Bharti  Edited by:  Baishali -- November 29th 2024 02:01 PM
रेवाड़ी के चांदपुर ढाणी में पेयजल की भारी किल्लत ! गुस्साए लोगों ने रेवाड़ी-बावल रोड पर लगाया जाम !

रेवाड़ी के चांदपुर ढाणी में पेयजल की भारी किल्लत ! गुस्साए लोगों ने रेवाड़ी-बावल रोड पर लगाया जाम !

रेवाड़ी: शहर में चांदपुर की ढाणी के लोग पीने के पानी को तरस गए हैं। 15 दिन में एक बार उन्हें पानी मिल रहा है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसी परेशानी के चलते शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने रेवाड़ी-बावल रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने जाम नहीं खोला। हालांकि पुलिस द्वारा संबंधित अधिकारियों को बुलवाकर आश्वासन दिलाने के बाद जाम खोल दिया गया।

 


 

चांदपुर की ढाणी में रहने वाली टीना, बिमलेश सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि उनकी कॉलोनी में पीने के पानी की समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई है। वह दर्जनों बार अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंचे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एक महीने पहले भी उन्होंने जाम लगाया था। तब विभाग की तरफ से पानी की सप्लाई कर दी गई लेकिन अब फिर से वही समस्या बनी हुई हैं। वह पीने के पानी का टैंकर मंगवा कर थक चुके हैं। एक हजार रुपए में एक बार पानी का टैंकर आता हैं। हर दिन पानी की टेंकर मंगवाना भी संभव नहीं है। 

 

 

महिलाओं के मुताबिक दो दिन पहले भी वह पीने की पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों से मिली थीं लेकिन फिर भी पानी नहीं आया. ऐसे में उन्हें मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ा। सुबह कॉलोनी में रहने वाली काफी महिलाएं एकत्रित हुए और बावल रोड पर जाम लगा दिया। सड़क पर बड़ी-बड़ी लकड़ी और अवरोधक डालकर दोनों तरफ की सड़क ब्लॉक कर दी गई। बावल इंडस्ट्रियल एरिया को जोड़ने वाले इस मार्ग पर सुबह के समय शहर के दर्जनों बसें कंपनी में काम करने वाले लोगों को लेकर जाती हैं। ऐसे में जाम के कारण कंपनी में काम करने वाले लोग भी फंसे रहे।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK