कुरुक्षेत्र: झांसा क्षेत्र में नरवाना ब्रांच नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पृथ्वी सिंह, निवासी सुरजगढ़ के रूप में हुई है, जो खेती का काम करता था। 4 महीने पहले मृतक युवक की शादी हुई थी.
परिजनों के अनुसार, पृथ्वी सिंह देर रात से लापता था। सुबह परिजनों ने पुलिस को उसकी गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान पता चला कि वह नहर में गिर गया था। स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। कई घंटों की मशक्कत के बाद युवक का शव नहर से बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
युवक की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से घटना की विस्तृत जांच और नहर किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
पुलिस अधिकारी पवन कुमार कहना है कि हमें सूचना प्राप्त हुई थी कि नरवाना नहर के पास एक व्यक्ति की बाइक और चप्पल पड़ी हुई है! जब इसके बारे में हमने पृथ्वी सिंह के परिजनों को बताया तो उन्होंने अपनी बाइक की पहचान कर ली ! इसके नरवाना नहर ब्रांच में गोताखोरों के द्वारा सर्च अभियान शुरू किया गया और कुछ समय बाद पृथ्वी सिंह का शव नहर से बरामद हो गया! जिसकी परिजनों ने शनाकत कर ली है ! शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
- With inputs from our correspondent