Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

हिमाचल और केरल के युवा एक दूसरे की संस्कृति और कला से होंगे रूबरू

हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर की पहल से हिमाचल प्रदेश और केरल के युवा एक दूसरे की संस्कृति और कला रूबरू होंगे। हमीरपुर में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत हिमाचल और केरल के युवाओं के लिए एक्यम 2023 कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Jainendra Jigyasu -- March 16th 2023 01:54 PM
हिमाचल और केरल के युवा एक दूसरे की संस्कृति और कला से होंगे रूबरू

हिमाचल और केरल के युवा एक दूसरे की संस्कृति और कला से होंगे रूबरू

हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर की पहल से हिमाचल प्रदेश और केरल के युवा एक दूसरे की संस्कृति और कला रूबरू होंगे। हमीरपुर में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत हिमाचल और केरल के युवाओं के लिए एक्यम 2023 कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। 19 मार्च से 23 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम में एन आईटी   कालीकट के छात्र हिमाचल प्रदेश की यात्रा करेंगे। 

 युवा छात्र और उनके साथ आए एनआईटी कालीकट के फैकल्टी  मैक्लोडगंज, कांगड़ा किला और कला संग्रहालय, भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान, हिमाचल राज्य संग्रहालय समेत राज्य के कई प्रमुख स्थानों की यात्रा करेंगे।   एनआईटी हमीरपुर परिसर में उन्हें  अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस दौरान वे विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के छात्रों रूबरू होंगे। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ला आयोजन किया जाएगा। 


 एनआईटी हमीरपुर के नोडल अधिकारी ईबीएसबी क्लब एनआईटी हमीरपुर डॉ. सुप्रिया जायसवाल ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से लोगों को एक साथ लाने और सीखने के एक विशेष के अवसर के रूप में ऐक्याम-2023 कार्यक्रम बेहत दिलचस्प कार्यक्रम है।


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK