Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

कोरोना से पूरी तरह से निजात मिलने की जगी उम्मीद, वैज्ञानिकों को मिली कामयाबी

Written by  Arvind Kumar -- May 24th 2021 12:24 PM -- Updated: May 24th 2021 12:33 PM
कोरोना से पूरी तरह से निजात मिलने की जगी उम्मीद, वैज्ञानिकों को मिली कामयाबी

कोरोना से पूरी तरह से निजात मिलने की जगी उम्मीद, वैज्ञानिकों को मिली कामयाबी

नई दिल्ली। कोरोना की काट के लिए वैक्सीन तो तैयार कर ली गई है लेकिन वैक्सीन लेने के बावजूद कई लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इस बीच वैज्ञानिक लगातार कोरोना से पूरी तरह निजात पाने के लिए रिसर्च में जुटे हुए हैं। इसमें वैज्ञानिकों को काफी हद तक कामयाबी भी मिल रही है। एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक शोध किया है। जिसके नतीजे काफी सकारात्मक आए हैं। इससे कोविड19 से निजात पाने की नई उम्मीद जग गई है। Coronavirus : India reports 2,57,299 new COVID-19 cases, 4,194 deaths in last 24 hoursयह भी पढ़ें: हरियाणा में एक बार फिर 1 हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

Coronavirus : India reports 2,57,299 new COVID-19 cases, 4,194 deaths in last 24 hoursदरअसल ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड स्थित इंसटिट्यूट और सिटी ऑफ होप रिसर्च एंड ट्रीटमेंट सेंटर ने एक थेरेपी ईजाद की है। बताया जा रहा है कि इसकी मदद से कोविड 19 वायरस को टारगेट कर पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। चूहे में किए प्रयोग से पता चला है कि इससे फेफड़ों में फैला कोविड 19 वायरस पूरी तरह से खत्म हो गया। With 5,094 new cases, Punjab continues to witness decline in daily coronavirus casesइस तकनीक से बने इंजेक्शन गंभीर रोगियों को चार से पांच दिन में ठीक कर सकते हैं। इन्हें 4 डिग्री सेल्सियस तापमान में स्टोर किया जा सकता है। हालांकि अभी इसके क्लीनिकल ट्रायल को पूरा होने में काफी वक्त लग सकता है।

Top News view more...

Latest News view more...