Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कोरोना टेस्ट कराए बिना घर में घुसने की कोशिश पति को पड़ी महंगी, पत्नी ने कराया गिरफ्तार

Written by  Arvind Kumar -- May 17th 2020 12:07 PM
कोरोना टेस्ट कराए बिना घर में घुसने की कोशिश पति को पड़ी महंगी, पत्नी ने कराया गिरफ्तार

कोरोना टेस्ट कराए बिना घर में घुसने की कोशिश पति को पड़ी महंगी, पत्नी ने कराया गिरफ्तार

हिसार। हिसार सिविल लाइन पुलिस ने पंजाब से हरियाणा के हिसार लौटे एक शख्स को गिरफ्तार किया है। शख्स को कोरोना वायरस का टैस्ट नहीं कराने पर और लॉडाऊन का उल्लंघन करने तथा अन्य धाराओं के गिरफ्तार किया है। शख्स को गिरफ्तार करवाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी की पत्नी है। दरअसल पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका पति संदीप युवक पंजाब के तलवंडी साबो से लौटा था। उसने उससे सिविल अस्पताल में जाकर कोराना वायरस की जांच कराने के लिए कहा था परंतु वह जांच नहीं करवा रहा था। Husband tries to enter house without corona test, arrestedपत्नी को अपने पति पर कोरोना को लेकर कुछ संदेश था। महिला का आरोप है कि इस पर संदीप ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने आरोपी पति को अदालत में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि उसकी पत्नी को अपने पति पर कोरोना को लेकर कुछ संदेश था। इस मामले को लेकर अस्पताल वालो सें संपर्क किया परंतु आरोपी पति स्वास्थ्य कर्मचारी आने के बाद घर से निकल जाता था। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...