Advertisment

जेपी दलाल का चढूनी पर बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस से पैसा लेकर हरियाणा में फैलाई जा रही अराजतकता

author-image
Arvind Kumar
New Update
जेपी दलाल का चढूनी पर बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस से पैसा लेकर हरियाणा में फैलाई जा रही अराजतकता
Advertisment
करनाल। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसान नेता गुरनाम चढूनी पर पैसे लेकर प्रदर्शन करने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है गुरनाम चढूनी ने हरियाणा में लगातार अराजकता फैलाने के लिए कांग्रेस से पैसा लिया है। वे तब तक इसे जारी रखेंगे जब तक कि कुछ निर्दोष किसान मर नहीं जाते। हरियाणा के कुछ किसान समझ गए हैं कि यह किसानों के बारे में नहीं बल्कि राजनीतिक है।" publive-image
Advertisment
वहीं जेपी दलाल ने करनाल में किसानों की महापंचायत पर कहा है कि अगर किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हैं तो किसी को दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने किसान जत्थेदार और नेताओं से प्रार्थना है कि अभी हरियाणा में आंदोलन की ज़रूरत नहीं है क्योंकि 3 कृषि क़ानून अभी लागू नहीं हैं। publive-imageयह भी पढ़ें- 
Advertisment
मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत, कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग दोहराई यह भी पढ़ें- पंचकूला में सभी पात्र व्यक्तियों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज publive-imagepublive-image किसानों की महापंचायत को देखते हुए ज़िला प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख़्ता बंदोबस्त किए गए हैं। एसपी करनाल गंगा राम पुनिया ने कहा कि पुलिस की 40 कंपनियां अनाज़ मंडी और आस-पास के क्षेत्र में तैनात की हैं। काफी संख्या में किसान इस महापंचायत में पहुंच चुके हैं। वहीं अभी भी किसानों के आने का सिलसिला जारी है।-
congress jp-dalal haryana-agriculture-minister karnal-mahapanchayat gurnam-chaduni
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment