कोरोना के खतरे के बीच लापरवाह शिक्षक, 21 से ज्यादा टीचर्स ने नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन
यमुनानगर/तिलक भारद्वाज: ओमिक्रोन और कोरोना के मामले बढ़ रहे है। सरकार ने सावधानी बरतने और कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। वहीं, स्कूलों में बड़ी लापरवाही सामने आई है। हरियाणा में अबतक 21,816 टीचर्स ने कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई, जबकि स्कूलो में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, जो बच्चो के लिए खतरनाक है।
अब शिक्षा मंत्री ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है, शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिन शिक्षकों ने कोरोना की डोज़ नही लगवाई है उनकी अब गैर हाजिरी लगाई जाएगी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि 1 जनवरी से पहले सभी शिक्षक अपनी कोविड-19 की दोनों डोज लगवा लें। तय समय सीमा में वैक्सीनेशन ना होने पर शिक्षकों को गैर हाजिर माना जाएगा।
वहीं, ओमिक्रोन को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ओमिक्रोन और कोरोना के मामले प्रदेश में बढ़ने लगे हैं। जो नियम कोरोना गाइडलाइंस को लेकर स्कूलों में निर्धारित किये थे उसी के आधार पर स्कूल अभी जारी रहेंगे। लोग भी अब इसको लेकर जागरूक हो रहे हैं और कोरोना के गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं।
बता दें कि प्रदेश में 1 जनवरी से कोरोना की दूसरी डोज ना लगवाने वालों की एंट्री पर रोक लगा दी गयी है। इन्हें सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे में सवाल है कि इतनी बड़ी संख्या मे टीचर्स 2 दिन में कोरोना की डोज़ कैसे लगवा पाएंगे।