Wed, May 8, 2024
Whatsapp

चुनावी माहौल में सपा नेता समेत 2 इत्र कारोबारियों के घर पर आयकर विभाग की रेड, टैक्स चोरी का है आरोप

Written by  Vinod Kumar -- December 31st 2021 10:54 AM
चुनावी माहौल में सपा नेता समेत 2 इत्र कारोबारियों के घर पर आयकर विभाग की रेड, टैक्स चोरी का है आरोप

चुनावी माहौल में सपा नेता समेत 2 इत्र कारोबारियों के घर पर आयकर विभाग की रेड, टैक्स चोरी का है आरोप

नेशनल डेस्क: समाजवादी पार्टी से जुड़े पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर पर छापेमारी के बाद आयकर विभाग (income tax) ने सपा एमएलसी समेत कन्नौज के दो और इत्र कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। इनमें मलिक मियां, मोहम्मद याकूब और अखिलेश यादव के करीबी पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) उर्फ पम्मी जैन के यहां भी छापेमारी की गई है। [caption id="attachment_561197" align="alignnone" width="300"]income tax department IT raid kanpur raid perfume businessman , perfume, आयकर विभाग, आईटी रेड, इनकम टैक्स विभाग की रेड, कानपुर रेड, इत्र कारोबारी समाजवादी फरफ्यूम[/caption] इनकम टैक्स की टीम आज सुबह सात बजे कन्नौज में दोनों व्यापारियों के घर छापेमारी करने पहुंची। पुष्पराज जैन समाजवादी पार्टी के एमएलसी हैं और इन्होंने समाजवादी इत्र (Samajwadi Perfume) लॉन्च किया था। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम पुष्पराज जैन के घर, ऑफिस समेत 50 ठीकानों पर तलाशी कर रही है। आयकर विभाग की टीमों ने उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी छापा मारा है। शुरुआती जानकारी में टैक्स चोरी के आरोप में ये छापेमारी करने की बात कही जा रही है। [caption id="attachment_560736" align="alignnone" width="300"]income tax department chinese mobile oppo xiomi one plus, आयकर विभाग, चाइनीज मोबाइल कंपनी, ओप्पो, शियोमी, वन प्लस फाइल फोटो[/caption]   सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज में पार्टी ऑफिस में दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। बता दें कि अखिलेश यादव का आज कन्नौज में पम्मी जैन के घर जाने का भी कार्यक्रम था। अखिलेश यादव के साथ आज पम्पी जैन प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ बैठने वाले थे। Income Tax official, raid on sp leaders, up, akhilesh yadav, आयकर विभाग, समाजवादी पार्टी, आयकर विभाग, आयकर विभाग की रेड, सपा नेताओं पर रेड उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच लगातार हो रही छापेमारी के दूसरे मायने भी निकाले जा रहे हैं। विपक्ष इन छापेमारी को लेकर मोदी-योगी सरकार पर हमलावर है। पुष्पराज जैन के यहां छापेमारी की खबरें आते ही इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। पम्मी जैन के छापों पर समाजवादी पार्टी की पहली प्रतिक्रिया आयी है। सपा ने ट्वीट कर कहा, ''आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्यवाही करनी शुरू कर दी। भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है, जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है!''


Top News view more...

Latest News view more...