Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

90 घंटे तक चली आयकर विभाग की छापेमारी, पूर्व MLA ललित नागर बोले- जा सकते हैं कोर्ट

Written by  Arvind Kumar -- March 08th 2020 02:15 PM
90 घंटे तक चली आयकर विभाग की छापेमारी, पूर्व MLA ललित नागर बोले- जा सकते हैं कोर्ट

90 घंटे तक चली आयकर विभाग की छापेमारी, पूर्व MLA ललित नागर बोले- जा सकते हैं कोर्ट

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) तिगांव से कांग्रेस के पूर्व विधायक ललित नागर के घर सेक्टर 17 में करीब 90 घंटे तक चली आयकर विभाग की छापेमारी देर रात 12:00 बजे खत्म हो गई। आयकर विभाग की टीम रात के अंधेरे में कागजात जप्त करके निकल गई जिसको लेकर पूर्व विधायक ललित नागर और कांग्रेस के विधायक व अन्य नेताओं ने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में ललित नागर ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक उनके घर पर चार बार छापेमारी की जा चुकी है। मगर एक भी बार उनके घर से ना ही नगद और ना ही कोई संबंधित कागजात बरामद हुआ है। यह कार्रवाई सिर्फ और सिर्फ प्रताड़ित करने के लिए की गई थी। [caption id="attachment_394073" align="aligncenter" width="700"]Income tax department raids lasted for 90 hours at former MLA Lalit Nagar house 90 घंटे तक चली आयकर विभाग की छापेमारी, पूर्व MLA ललित नागर बोले- जा सकते हैं कोर्ट[/caption] नागर ने कहा कि इन 4 दिनों में आयकर विभाग की टीम ने उनके बुजुर्ग माता-पिता और बहू-बेटियों को घर में बंधक बनाकर रखा। ललित नागर ने खुले शब्दों में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वेष की भावना से उनके ऊपर छापेमारी करवा रही है। एक षड्यंत्र के तहत उन्हें और उनके पूरे परिवार को परेशान किया जा रहा है। सरकार चाहती है कि वह कांग्रेस छोड़ दें। कांग्रेस का झंडा अपने घर से उतार दें और भाजपा के खिलाफ बोलना बंद कर दें। तो इस प्रकार की छापेमारी से बच सकते हैं। मगर वह ऐसा नहीं करेंगे। ऐसी कार्रवाई करवा कर उनके मानव अधिकारों का हनन किया गया है। इसलिए अब वह कोर्ट भी जा सकते हैं। यह भी पढ़ें: अब इन पर होगी कार्रवाई, अनिल विज ने अधिकारियों को दिए निर्देश ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...