भारत में ओमिक्रोन ने बजाई खतरे की घंटी, दिल्ली में हालात हो रहे खराब...अब तक सबसे ज्यादा केस
covid update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) के 6,531 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही ओमिक्रोन भी अपने पैर पसार रहा है। राहत की बात ये है कि पिछले कई दिनों से भारत में कोरोना का आंकड़ा 10 हजार तक नहीं पहुंचा है।
पिछले 24 घंटों में 7,141 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों (Coronavirus cases in India) की संख्या 75,841 है और इस तरह रिकवरी रेट बढ़कर 98.40 फीसदी हो गया है। वहीं, कोरोनावायरस के खतरनाक ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 578 हो (Omicron Variant) गई है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे अधिक मामले देश की राजधानी दिल्ली (Omicron Variant in Delhi) में सामने आए हैं, जहां पर ओमिक्रॉन संक्रमितों की आंकड़ा 142 तक पहुंच गया है। आंकड़ों के लिहाज से दिल्ली ने महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 141 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, केरल में ओमिक्रॉन वेरिएंट से 19 और लोगों के संक्रमित होने के बाद राज्य में नए वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 57 पर पहुंच गई।
वहीं, दिल्ली में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। रात के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रहेगा, जो अगले आदेश तक लागू रहेगा। हालांकि नाइट कर्फ्यू के दौरान भी कई चीजों पर लोगों को छूट मिलेगी।
भोजन, फल और सब्जियां, डेयरी और दूध उत्पाद, दवा आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए पड़ोस की दुकानों में पैदल जाने पर छूट मिलेगी। इसके अलावा हवाईअड्डों/रेलवे स्टेशनों/आईएसबीटी से आने/जाने के लिए वैध टिकट पेश करने पर यात्रा करने की इजाजत होगी। वैध पहचान पत्र दिखाने पर प्रिंट और टीवी पत्रकारों को छूट रहेगी। ई-कॉमर्स के माध्यम से खाद्य पदार्थ, फार्मा, चिकित्सा उपकरणों सहित जरूरी चीजों की डिलीवरी की जा सकेगी।