अब तक 17 राज्यों में आए ओमिक्रोन के मामले, जानिए कितना पहुंचा आंकड़ा
नेशनल डेस्क: यूरोपीय देशों के बाद भारत में भी जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) अब तेजी से फैल रहा है। कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन के चलते कई यूरोपीय देशों में लॉकडाउन या हाफ लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हो गई है। भारत के भी कई राज्य में सरकारों ने सख्त कदम उठाए हैं। महाराष्ट्र में इस वेरियंट के चलते धारा 144 लगाई गई है। वहीं, यूपी में नाइट कर्फ्यू लगाय गया है।
देश में अबतक इस वेरिएंट का शिकार 17 राज्यों में 415 लोग हो चुके हैं। इस वेरिएंट से संक्रमित 115 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इस वेरिएंट से अबतक देश में किसी की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक डेढ़ दिन में ओमिक्रोन के मामले दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं।
इन पांच राज्यों में आए सबसे ज्यादा मामले
ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। यहां कुल 108 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 42 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक 79 मामले सामने आए हैं, जबकि 23 मरीज रिकवर हो चुके हैं। गुजरात में कुल 43 मामले सामने आए हैं, जबकि पांच लोग ठीक हो चुके हैं। तेलंगाना और केरल में 38 और 37 मामले सामने आए हैं। वहीं, हरियाणा में भी इसके चार मामले सामने आ चुके हैं।
ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर सबसे चिंता वाली बात ये है कि इसके लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं। देश में ओमिक्रोन के जिन 183 केसेस का एनालिसिस किया गया है, उसमें से 70 फीसदी संक्रमितों में इसके कोई लक्षण नहीं पाए गए थे।