Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

भारत ने कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाने की तादाद में अमेरिका को छोड़ा पीछे

Written by  Arvind Kumar -- June 28th 2021 12:53 PM
भारत ने कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाने की तादाद में अमेरिका को छोड़ा पीछे

भारत ने कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाने की तादाद में अमेरिका को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। कोविड टीकाकरण में भारत ने एक और मील का पत्थर पूरा कर लिया है। भारत ने कोविड वैक्सीन की खुराक लगाने की तादाद में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक भारत में वैक्सीन की 32.36 करोड़ डोज लगाई गई हैं। वहीं अमेरिका में अब तक 32.33 करोड़ डोज लगाई गई हैं। इस बीच देश में कोरोना के मामलों में कमी का दौर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 46,148 नये मामले दर्ज हुये हैं। भारत में सक्रिय मामले कम होकर 5,72,994 तक पहुंच गए हैं। कुल मामलों में सक्रिय मामले 1.89 प्रतिशत हैं। Coronavirus: India has 48 cases of Delta Plus variant, says Centreयह भी पढ़ें- विशाल जूड की रिहाई के लिए लगातार प्रयास कर रही सरकार: मनोहर लाल यह भी पढ़ें- महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की अवधि 1 सप्ताह बढ़ी Bihar: Nurse injects empty syringe to ‘vaccinate’ man in Saran ,nurse suspended देश भर में अब तक 2,93,09,607 मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 58,578 मरीज स्वस्थ हुये हैं। पिछले लगातार 46वें दिन दैनिक नये मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही। Coronavirus: Punjab records less than 300 new cases, 11 deaths in 24 hoursवहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से नीचे कायम। वर्तमान में यह 2.81 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.94 प्रतिशत है, जो लगातार 21वें दिन पांच प्रतिशत से कम पर कायम है। जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 40.63 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं।


Top News view more...

Latest News view more...